Cutting Connections Meter : बिजली बिल जमा नहीं करने पर लाइनमैन कनेक्शन काटने खंभे पर चढ़ा, उसके पीछे सीढ़ी पर डण्डे लेकर चढ़ गई महिला, जानें फिर क्या हुआ

संभल। Cutting Connections Meter : हैरान कर देने वाले एक मामले में अजीबो-गरीब वाकया हो गया. जब एक लाइनमैन को महिला डण्डे लेकर धमकाने लगी. मामला संभल जिले अंतर्गत ग्राम चंदौसी के भेंतरी गांव का है, जहां बिजली बिल जमा नहीं किये जाने पर कनेक्शन काटने आए लाइनमैन को महिला द्वारा धमकाया जाने लगा.
Read More : Budhwar ke Upay : बुधवार को करें ये काम, गणेश जी होंगे मेहरबान, विघ्नों को करेंगे दूर…
Cutting Connections Meter : दरअसल लाइनमैन महिला के घर का बिजली कनेक्शन काटने खंभे पर चढ़ा था, जिसकी खबर होते ही उस घर की एक महिला डण्डे लेकर सीढ़ी पर चढ़ गई और कनेक्शन काटने पर लाइनमैन को जमकर हडक़ाया. इतना ही नहीं जब तक लाइनमैन कनेक्शन नहीं काटने का आश्वासन नहीं दे दिया तब तक महिला सीढ़ी पर चढ़े हुए लाइनमैन को धमकाते रहा.
Read More : CG News : OMG! नॉर्मल डिलीवरी में छत्तीसगढ़ में महिला ने 5 किलो के बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर और स्टाफ हैरान
Cutting Connections Meter : आखिरकार बिजली नहीं काटने के शर्त पर महिला सीढ़ी से नीचे उतरी और वह लाइनमैन भी ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हुए नीचे उतरा. लाइनमैन महिला के हाथ में डण्डे देखकर घबरा गया था. मामले को लेकर लाइनमैन ने शिकायत दर्ज करा दी है. अब तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है या नहीं की अथवा किसी तरह की कार्रवाई की पुष्टि नहीं हो पाई है.