Anokha Shadi Card : शर्मा जी की लडक़ी पढऩे में तेज, बीटेक करके लडक़ा सम्हाल रहा दुकान..अनोखा शादी कार्ड, लोग ले रहे हैं मजे…जाने क्या है मामला

रायपुर । Anokha Shadi Card : शादियों में खर्च तो बढ़े ही है, साथ ही चोचले भी लोगों के बढ़ गए हैं. भई बढ़ क्यों नहीं उनकी मर्जी. यह बात भी सही है. शादी उनकी है तो मर्जी भी उन्हीं की चलेगी. अब देखिए ना, शादी में कितने नाज, नखरे, तामझाम होता है. शादी की रीिति-रिवाजों में आधुनिकता प्रवेश कर गया है. इतना ही नहीं हर चीजें अलग, यूनिक करने की चाहत में एक अनोखे शादी कार्ड की चर्चा भी इन दिनों आम है.
Read More : Mythology : रामायण में वर्णित सूर्पणखा के कटी नाक की दास्तान, आज भी है सुरक्षित, जानें
Anokha Shadi Card : अपनी शादी को सबसे अनोखा और खास बनाने के लिए लोग कैसे-कैसे आइडिया अपना रहे हैं यह इस कार्ड से स्पष्ट हो जाता है. जिसके बाद परिवार वाले और दूसरे अन्य तो मजे ले रहे हैं परन्तु जो इस तरह के धमाल मजा कर अपनी शादी सादगी पूर्ण निपटा ली है ऐसे मेहमान में गुस्सा और नाराजगी छाई हुई है. दरअसल इस कार्ड में ऐसी चीजें लिखी हुई है जो किसी सामान्य शादी कार्ड में नहीं लिखी होती. जिसे आप भी देखेंगे तो अजब-गजब से भरा यह शादी कार्ड आपको भी मुश्क्लिों में डाल देगा.
Read More : Ajab-Gajab : छह फीट लंबी, 65 किलो वजनी मछली ने सबको चौकाया, देखने वालों ने रानी मछली की दी संज्ञा
Anokha Shadi Card : क्या है इस कार्ड में –
शादी कार्ड में आमतौर पर दूल्हा-दुल्हन, उनके परिजन, रिश्तेदार और शादी के कार्यक्रमों की तिथि, समय का वर्णन होता है. परन्तु इस कार्ड में दूल्हा और दुल्हन को शर्मा जी की बेटी और गोपाल जी का लडक़ा लिखा गया है. कार्ड में लिखा है कि शर्मा की लडक़ी पढ़ाई में तेज, गोपाल जी का लडक़ा बीटेक करके भी दुकान संभाल रहा है. शादी की तारीख 5 जनवरी को तय हुआ है जिसे तीन पंडितों ने तय किया है. साथ में यह भी विशेष रूप से उल्लेखित है कि टिंकू का परीक्षा भी इसी दिन खत्म हो रहा है.
Read More : Ajab Gajab : मेरे ‘मिट्ठू’ को ढूंढ के ला दो! तोता हुआ लापता, शहर में लगे पोस्टर, ढूंढने वाले को मिलेंगे बंपर इनाम
Anokha Shadi Card : यानी टिंकू का परीक्षा आम परीक्षा नहीं बल्कि अमेरिका का चुनाव हो गया है. इस शादी कार्ड में वेन्यू का जिक्र भी विशेष रूप से किया गया है. हालंकि इस कार्ड के वायरल होने के बाद भी इसकी पुष्टि नहीं करते, परन्तु यह अनोखा शादी कार्ड चर्चा में जरूर बन गया है, जो किसी द्वारा किया गया मजाक भी हो सकता है, यदि ऐसा है तो लोग मजे ले रहे हैं आप भी मजें ले और अपनी शादी या किसी अन्य समारोह में कुछ नया घोलने या अलग करके उस पल को यादगार बना लें.