Crime : हत्या की नीयत से सिर पर टंगिया से हमला करने वाला आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, हथियार भी बरामद

रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव। Crime : कोण्डागांव जिले के ग्राम नालाझर में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को फरसगांव पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का टंगिया भी बरामद कर लिया गया है।
Crime : जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुक्कुराम नेताम ने थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अप्रैल की सुबह उसका भाई सोनाधर नेताम मोहल्ले में ही रहने वाली लच्छुराम नेताम की पत्नी से बातचीत कर रहा था। इसी बात से नाराज होकर लच्छुराम ने पहले वाद-विवाद किया और कुछ देर बाद दौड़ते हुए आकर सोनाधर पर टंगिया से सिर में हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि सोनाधर खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा।
Read More : CG CRIME NEWS : अवैध संबंध के शक में दूध बेचने आए युवक पर चापड़ से हमला, घटना का CCTV फूटेज आया सामने
Crime : पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 52/2025, धारा 109 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और फरार आरोपी की तलाश शुरू की। कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर, एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल और एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21 अप्रैल को सुबह 10:06 बजे आरोपी लच्छुराम नेताम (उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम गिरोला) को गिरफ्तार कर लिया।
Crime : पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का टंगिया भी जब्त कर लिया है। मामले की गंभीरता और अजमानतीय प्रकृति को देखते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Read More : CG Crime : 10 शादियां और फिर हत्या! पत्नी को ले गया जंगल, फिर पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट…4 दिनों तक वहीं पड़ा रहा शव
Crime : इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिन्दे, सहायक उपनिरीक्षक पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक दीपक हलधर और अजरंग बघेल की विशेष भूमिका रही।