CRIME : शिक्षक बना भक्षक? ट्यूशन पढ़ने गई 8वीं की छात्रा से हेड मास्टर ने की दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामीणों ने चप्पलों से पीटा

कोरबा। CRIME : जिले के पसान थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर ने 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। किसी तरह छात्रा मौके से भागकर नवरात्रि के पंडाल में पहुंची और ग्रामीणों को आपबीती बताई। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शिक्षक की चप्पलों और घूंसे से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
CRIME : जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक गांव में किराए के मकान में रहकर ट्यूशन भी पढ़ाता है। शुक्रवार को स्कूल के बाद रोज की तरह दो छात्राएं ट्यूशन के लिए उसके घर पहुंचीं। आरोपी ने एक छात्रा को बहाने से घर भेज दिया और दूसरी को अकेला पाकर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। उसने अपने कपड़े उतारे और छात्रा के कपड़े उतारकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
Read More : CG Crime : भाभी के अफेयर से गुस्साया देवर, प्रेमी का सिर काटा, फिर शव जलाकर मिटाए सबूत
CRIME : छात्रा किसी तरह भागकर पंडाल पहुंची, ग्रामीणों को बताई आपबीती
13 वर्षीय छात्रा दरवाजा खोलकर किसी तरह भाग निकली और सीधा गांव में चल रहे नवरात्रि पंडाल पहुंची। वहां मौजूद लोगों को उसने रोते हुए सब कुछ बताया। थोड़ी ही देर में छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी शिक्षक के घर पहुंचकर उसकी जमकर पिटाई की।
CRIME : शादीशुदा है आरोपी, पत्नी भी शिक्षिका
आरोपी शिक्षक संजय कुमार कठौतिया शादीशुदा है। उसकी पत्नी भी शिक्षिका है और वर्तमान में बिलासपुर जिले में पदस्थ है। आरोपी के दो बच्चे हैं। आरोपी लंबे समय से सिर्री स्कूल में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत है।
Read More : Raipur Crime : बॉयफ्रेंड को लेकर छिड़ी ‘गर्ल गैंग वॉर’! 6 लड़कियों ने बाथरूम से घसीटकर की युवती की पिटाई, जानें क्या है सनसनीखेज मामला?
CRIME : FIR दर्ज, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
सूचना मिलते ही 112 डायल की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाने में महिला स्टाफ न होने के कारण बांगो थाना से महिला पुलिस को बुलाकर छात्रा और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।