Entertainment

Crime Patrol : ‘क्राइम पेट्रोल’ की वापसी! 26 नई मर्डर मिस्ट्री केसों के साथ दर्शकों को सतर्क करने आ रहे हैं अनूप सोनी

Crime Patrol : 'Crime Patrol' is back! Anup Soni is coming to alert the audience with 26 new murder mystery cases

नई दिल्ली | Crime Patrol : सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर अनूप सोनी एक बार फिर अपने लोकप्रिय शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के साथ लौट रहे हैं। इस सीजन में 26 चुनौतीपूर्ण और सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेंगी, जिनमें 26 नए केस और 26 नए एपिसोड शामिल होंगे। हर कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी। अनूप सोनी लंबे समय से इस शो से जुड़े रहे हैं, और अब तक कोई उनकी जगह नहीं ले सका है। हालांकि, शो के प्रीमियर की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। Crime Patrol

हर केस की परत-दर-परत जांच के साथ, यह नया सीजन बार-बार यही सवाल उठाएगा—आखिर हत्या किसने की? वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ये एपिसोड न केवल जटिल जांच प्रक्रियाओं को उजागर करेंगे, बल्कि अपराध की दुनिया के कुछ सबसे चौंकाने वाले सच और गुनहगारों को भी सामने लाएंगे। शो के प्रोमो में अनूप सोनी दर्शकों से वादा कर रहे हैं कि इन मामलों को जानने के बाद वे हैरान रह जाएंगे। Crime Patrol

READ MORE : CGPSC Prelims Result : छत्तीसगढ़ PCS प्रीलिम्स का रिजल्ट हुआ जारी, 3737 अभ्यर्थी मेंस के लिए शॉर्टलिस्ट, ऐसे करें चेक…

शो की वापसी को लेकर अनूप सोनी ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “क्राइम पेट्रोल हमेशा से अपनी रोमांचक कहानियों की वजह से दर्शकों का पसंदीदा रहा है। इस नए सीजन में हर एपिसोड सस्पेंस से भरपूर होगा और दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ये केस सबसे जटिल हत्या के मामलों को सुलझाकर अपराधियों को बेनकाब करेंगे।”

अनूप सोनी ने आगे कहा, “मुझे दोबारा इस शो को होस्ट करने का मौका मिलना बहुत खुशी देता है। मेरी भूमिका दर्शकों को इन रोमांचक जांचों से जोड़ने में अहम होती है। शो का नया प्रोमो पहले ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर चुका है, और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह सीजन बेहद पसंद आएगा।” Crime Patrol

READ MORE : CG Breaking News :ACB और EOW की फिर से बड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर पर छापेमारी

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button