
राजस्थान | Crime News : राजस्थान के उदयपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। हिरण मगरी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद एक महिला और उसका साथी मौके से भागते हुए नजर आए, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक और महिला लिव-इन रिलेशनशिप में थे, और यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। Crime News
घटना में मारे गए युवक की पहचान डूंगरपुर निवासी जितेंद्र मीणा के रूप में हुई है। जितेंद्र अपनी लिव-इन पार्टनर डिंपल के साथ उदयपुर में एक किराए के मकान में रह रहा था। दोनों एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते थे। रविवार को अचानक एक युवक घर में घुसा और जितेंद्र की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ 6 वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। Crime News
READ MORE : IND vs NZ Final Match : दुबई में लहराया तिरंगा! भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
घटना के बाद महिला अपने साथी के साथ फरार
हत्या के बाद डिंपल अपने साथी के साथ भागते हुए देखी गई। घटना के चश्मदीदों ने भी आरोपियों को भागते हुए देखा, और इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे पुलिस जांच में तेजी लाई जा रही है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र और डिंपल पिछले 5 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। जितेंद्र एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर था। फिलहाल, पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। Crime News