Crime News : साधु की सिर कुचलकर हत्या, मौके पर मिला डंडा और ईंट…हत्या से इलाके में हड़कंप
Crime News : साधु की सिर कुचलकर हत्या, मौके पर मिला डंडा और ईंट...हत्या से इलाके में हड़कंप

उत्तर प्रदेश | Crime News : फरीदपुर के पचौमी गांव में बुधवार रात पंचेश्वर नाथ मंदिर में रहने वाले बाबा शिवचंद गिरी की डंडा और ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। Crime News फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, एसएसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। Crime News
READ MORE: CG News : महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से भेजी जाएगी दो ट्रक सब्जियां, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज कल हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना…
Crime News मंदिर में मौजूद अन्य बाबाओं के अनुसार, बाबा शिवचंद गिरी रात के समय मंदिर में शराब पी रहे थे, इसके बाद वह काली माता गौगड़ा मंदिर पहुंचे, जहां उनकी हत्या कर दी गई। जब बाबा अमित गिरी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने बाबा को गंभीर हालत में देखा और ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई, लेकिन इलाज से पहले ही बाबा की मौत हो चुकी थी। Crime News
READ MORE: Raipur News : मोवा ओवरब्रिज डामरीकरण में भारी भ्रष्टाचार!, एक दिन में 81 लाख की सड़क हो गई खराब, देखें पूरा वीडियो….
मृतक बाबा करीब छह दिन पहले ही कहीं बाहर से आकर यहां रहने के लिए आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से डंडा, ईंट और अन्य साक्ष्य कब्जे में ले लिए हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण इस हत्या से स्तब्ध हैं। Crime News
READ MORE: AJAB-GAJAB : गूगल मैप ने पुलिस को भी दिया धोखा, जाना था असम, पहुँच गए नागालैंड..! ग्रामीणों ने जमकर की पीटाई
एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से मिले डंडे और ईंट के आधार पर हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही बाबा यहां आए थे और उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। Crime News