CrimeNational

Crime News : नवविवाहिता ने प्रेमी संग रची साजिश! शादी के 15वें दिन ही मरवा डाला पति को, प्रेमी को पैसे देकर मंगवाए थे भाड़े के शूटर

Crime News : Newly married woman hatched a conspiracy with her lover! Got her husband killed on the 15th day of marriage, hired shooters were hired by paying money to her lover

उत्तर प्रदेश | Crime News : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। मामला सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव का है, जहां शादी के महज 14 दिन बाद ही पत्नी ने अपने प्रेमी के जरिए पति को मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।

Crime News औरैया के एसपी अभिजित आर. शंकर के अनुसार, 19 मार्च 2025 को पुलिस को एक इमरजेंसी कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि सहार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में गेहूं के खेत में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलीप यादव के रूप में हुई, जो मूल रूप से मैनपुरी का निवासी था, लेकिन औरैया के दिबियापुर इलाके में रहता था। दिलीप के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दिलीप को एक बाइक पर बैठे खेत की ओर जाते देखा गया। बाइक चला रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि सुपारी किलर रामजी नागर था। पुलिस ने रामजी नागर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो पूरा मामला उजागर हो गया। जांच के दौरान गांव के ही अनुराग यादव को भी गिरफ्तार किया गया, जो मृतक की पत्नी प्रगति यादव के गांव का रहने वाला था।

READ MORE : Saurabh Murder Case : जेल में तड़प रहे मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला, बार-बार कर रहे ड्रग्स की डिमांड, ऐसे कट रही राते…

Crime News एसपी के अनुसार, दिलीप यादव की शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति यादव से हुई थी। लेकिन शादी से पहले प्रगति का अनुराग यादव के साथ करीब चार साल से प्रेम संबंध था। परिवार ने उनकी शादी से इनकार कर दिया और जबरदस्ती प्रगति की शादी दिलीप से करा दी। शादी के बाद भी प्रगति और अनुराग के बीच संपर्क बना रहा और उन्होंने दिलीप की हत्या की साजिश रच डाली।

प्रगति ने अनुराग को बताया कि दिलीप अमीर है और उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने सुपारी किलर रामजी नागर से दो लाख रुपये में हत्या की डील तय की। हत्या से पहले रामजी को एक लाख रुपये एडवांस दिए गए और बाकी पैसे बाद में देने की बात हुई। योजना के मुताबिक, प्रगति ने अपने पति की लोकेशन साझा की और रामजी नागर ने उसे गोली मार दी।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

Crime News पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि इस साजिश में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। फिलहाल, तीनों आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

READ MORE : PM Modi : 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी, कई केंद्रीय परियोजनाओं करेंगे भूमिपूजन, नए रेलवे ट्रैक का ट्रायल, लेकिन ट्रेन अब तक नहीं चली

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button