Crime News: भांजे ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी मामा के घर पांच लाख की चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, माल बरामद
Crime News: भांजे ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी मामा के घर पांच लाख की चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, माल बरामद

Crime News: शिवपुरी : शिवपुरी जिले के पोहरी नगर में आदर्श विद्यालय के पास बने सूने मकान में बीते रोज हुई 5 लाख रुपए की चोरी की घटना को पुलिस ने 24 घंटे में ही ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ लिया है। सूने घर में चोरी करने वाला मकान मालिक का भांजा और उसका दोस्त ही निकले हैं। मकान मालिक के घर में एक डॉग है और उसके होते हुए आसानी से घर में चोरी होने पर पुलिस व मालिक दोनों को इस घटना में किसी परिचित के होने की शंका थी। इसी शंका के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंच गई। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है।
Crime News: अलमारी से नकदी व पांच लाख के जेवर गायब थे
Crime News: पोहरी थाना के उनि चेतन शर्मा ने बताया कि पोहरी कस्बे के आदर्श विधालय के पास कृष्णगंज निवासी चन्द्रेश परिहार ने शुक्रवार रात थाने में आकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। चंद्रेश ने बताया कि उसका घर सूना था और वह किसी काम से शिवपुरी गए थे। जब वापस आए तो घर में ताले टूटे हुए थे और अलमारी से नकदी व पांच लाख के जेवर गायब थे।
Crime News: जब धर्मेन्द्र से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया
Crime News: साथ ही चंद्रेश ने पुलिस को बताया था कि उसके घर में पालतू डॉग भी है और उसके होते हुए कोई अनजान आदमी घर में नहीं आ सकता, कोई परिचित ही इस मामले में शामिल है। साथ ही उसने बताया कि शिवपुरी जाते समय वह अपने भांजे धर्मेन्द्र परिहार को घर देखने की बोलकर गया था। इस पर पुलिस ने जब धर्मेन्द्र से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया और धर्मेन्द्र ने बताया कि उसने अपने साथी मोनू प्रजाति निवासी ब्लॉक कॉलोनी के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से चोरी गया पूरा माल भी बरामद कर लिया है।