CG Exam : 1 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रो के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, विशेषज्ञों का मिलेगा मार्गदर्शन
CG Exam : 1 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रो के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, विशेषज्ञों का मिलेगा मार्गदर्शन

रायपुर। CG Exam : छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की सहायता के लिए 15 फरवरी से हेल्पलाइन सेवा शुरू की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर इस पहल को शुरू किया गया है।
विद्यार्थी अपनी परीक्षा और विषय संबंधी समस्याओं का समाधान पाने के लिए सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मंडल के टोल-फ्री नंबर 1800-2334363 पर संपर्क कर सकते हैं।
Read More : CG Open School Exam 2025 : समय सारिणी हुई जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानें डिटेल्स…
CG Exam : विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन
माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 15 फरवरी से 27 फरवरी तक अलग-अलग विषयों जैसे अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और लेखाशास्त्र के विशेषज्ञ विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करेंगे।
इसके अलावा, परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव और मानसिक दबाव को कम करने के लिए रोजाना मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक और शैक्षिक अभिप्रेरक भी उपलब्ध रहेंगे। ये विशेषज्ञ परीक्षा-भय और मानसिक तनाव से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर आवश्यक परामर्श देंगे।
CG Exam : हेल्पलाइन संचालन का द्वितीय चरण
पहले चरण के बाद 28 फरवरी से 27 मार्च तक हेल्पलाइन का दूसरा चरण संचालित किया जाएगा। इस दौरान विषय विशेषज्ञ और मंडल के अधिकारी आगामी परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेंगे।