CrimeNational

Crime News : खुशियों में मातम! बेटी की शादी से 7 दिन पहले ही दामाद संग सास हुई फरार, लाखों की ज्वेलरी भी उड़ा ले गई

Crime News : Mourning in happiness! Mother-in-law absconded with son-in-law 7 days before daughter's wedding, also stole jewellery worth lakhs

उत्तर प्रदेश | Crime News : अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने मां-बेटी के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। शादी की खुशियों से भरे माहौल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुल्हन की मां ही अपने दामाद के साथ फरार हो गई। ये घटना शादी से ठीक सात दिन पहले की है, जब हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ था।

Crime News  मामला थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 16 अप्रैल को एक युवती की बारात थाना दादों क्षेत्र से आने वाली थी। पूरे गांव में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। लेकिन इस बीच युवती की मां ने न केवल अपनी बेटी की खुशियों पर पानी फेर दिया, बल्कि तीन लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख के जेवरात लेकर अपने ही होने वाले दामाद संग फरार हो गई।

READ MORE : RR vs GT : आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत, जमकर लगेंगे चौके छक्के! जानें किस टीम का पलड़ा भारी

पीड़िता ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसके मंगेतर ने उसे एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। इसके बाद से उसकी मां उस युवक से काफी बातचीत करने लगी थी। अक्सर रात भर फोन पर बातें होती थीं। युवती के अनुसार, उसका मंगेतर सोशल मीडिया पर उसके साथ बनाई गई रील्स को वायरल करता था, लेकिन वह नहीं जानती थी कि इन सबके बीच उसकी मां और मंगेतर के बीच कुछ और ही चल रहा है।

Crime News  इस पूरी घटना के बाद युवती ने अपनी मां को ‘सौतन’ कहकर पुकारा और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। युवती का कहना है कि उसकी मां ने न केवल उसके अरमान तोड़े, बल्कि परिवार की इज्जत को भी तार-तार कर दिया।

इस संबंध में थाना मडराक के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। Crime News 

READ MORE : Kunal Kamra on Big Boss : कुणाल कामरा ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, सोशल मीडिया पर कसा तंज, लिखा- “इससे अच्छा मेंटल हॉस्पिटल चला जाऊं”

 

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button