CG Accident : तेज रफ्तार का कहर! बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, फिर हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत…दूसरा गंभीर
CG Accident : तेज रफ्तार का कहर! बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, फिर हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत...दूसरा गंभीर

जांजगीर-चांपा | CG Accident : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, और इसके बाद वे हाइवा के नीचे आ गए। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। CG Accident
हादसा अकलतरा-बलौदा मार्ग पर हुआ, जब दो युवक बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उसी वक्त पीछे से आ रहे हाइवा वाहन की चपेट में आ गए। CG Accident
READ MORE : EPFO Big Update : EPFO से जुड़ी बड़ी खबर! UAN और आधार लिंक करने की समय सीमा बढ़ी, सरकार ने जारी किया नया अपडेट
इस भयानक दुर्घटना में नंदकुमार (भैसो गांव निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक शिव कुमार भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शिव कुमार को तत्काल बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CG Accident