
नई दिल्ली | Crime News : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई हाई-प्रोफाइल एसी चोरी की वारदात को दिल्ली पुलिस ने कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने 11 एयर कंडीशनर चुराने वाले गिरोह के एक मुख्य आरोपी और एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, चोरी किए गए सभी एसी—चाहे पुर्जों के रूप में हो या साबुत बरामद कर लिए गए हैं।
Crime News जानकारी के मुताबिक, 6 अप्रैल की रात चोरों का एक गिरोह बुराड़ी के 100 फूटा रोड स्थित LG एसी सर्विस सेंटर में घुसा। उन्होंने ताले तोड़े, सीसीटीवी से बचने की कोशिश की और महज कुछ घंटों में 11 एसी चुरा लिए। सर्विस सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मी को तब तक कुछ भी संदेह नहीं हुआ, जब तक सुबह शिकायतकर्ता सुरज अधिकारी ने सेंटर का शटर टूटा हुआ नहीं पाया।
पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और SHO संजय कुमार के नेतृत्व में एक ठोस रणनीति बनाई। टीम ने 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, गली-गली की छानबीन की और आखिरकार पुराने अपराधी सर्ताज सैफी तक पहुंची। सर्ताज की तस्वीर फुटेज में सामने आई और खुफिया जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
READ MORE : Cyber Fraud : यूट्यूब वीडियो बना हथियार! मुनाफे का सपना दिखा कर 150 लोगों की लूटी गई ज़िंदगी की पूंजी, आरोपी गिरफ्तार
Crime News पूछताछ में सर्ताज ने पूरी घटना स्वीकार की। उसने बताया कि उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सेंटर में सेंध लगाई थी। चोरी किए गए 9 एसी उसने कबाड़ी गुलजार को 50,000 रुपये में बेच दिए थे। बाकी दो एसी उसने बुराड़ी के जल बोर्ड के पास छिपा दिए थे। पुलिस ने गुलजार के ठिकाने पर छापा मारा, जहां से 9 एसी के टूटे हुए पुर्जे बरामद हुए और दो एसी जंगल में छिपे मिले। चोरी का पूरा माल पुलिस ने जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार सर्ताज सैफी का आपराधिक रिकॉर्ड चौंकाने वाला है। उस पर पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि सर्ताज एक आदतन अपराधी है और वह कई अपराधों में संलिप्त हो सकता है।
बाकी आरोपी फरार, पुलिस की दबिश जारी
Crime News हालांकि सर्ताज के तीन साथी अभी भी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।