
बिहार | Crime News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने आईपीएल के नाम पर क्रिकेट सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह मुजफ्फरपुर से बैठकर पूरे देशभर में ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। साइबर थाना प्रभारी डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मुंबई की एक महिला ने एक मोबाइल नंबर 8434848909 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Crime News महिला ने आरोप लगाया कि इस नंबर से जुड़े एक टेलीग्राम ग्रुप ने उसे आईपीएल के ड्रीम इलेवन में टीम बनाने का लालच दिया, जिससे वह लाखों रुपये कमा सकती थी। इसके बाद, गूगल पे के माध्यम से पैसे लेकर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया।
इस शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया। लंबी तकनीकी जांच और निगरानी के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि यह मोबाइल नंबर मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया रोड रसूलपुर जिलानी वार्ड नंबर दस से सक्रिय है।
READ MORE : CG Weather Alert : उत्तर से दक्षिण भारत तक बिगड़ेगा मौसम! छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
Crime News पुलिस ने मझौलिया में छापेमारी करते हुए गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके पास भारी मात्रा में नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। गिरोह का मास्टरमाइंड प्रिंस कुमार, जो गोपालगंज जिले के बैंकटपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के आलोक कुमार, गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के संदीप कुमार और ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 10 एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल, दो सिम कार्ड, दो लाख 65 हजार नकद, नेपाली मुद्रा, दो पैन कार्ड, गूगल पे के दो स्कैनर, दो स्मार्टवॉच और बैंक से जुड़े कई कागजात बरामद किए हैं।
Crime News यह गिरोह मुजफ्फरपुर से ड्रीम इलेवन के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा था और युवाओं तथा महिलाओं को ठगी का शिकार बना रहा था। पुलिस ने फरार सरगना प्रिंस कुमार की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।