
उत्तर प्रदेश | Crime News : प्रदेश के रामपुर में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25-25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गोकश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Crime News
शुक्रवार सुबह कोतवाल कुलदीप सिंह को सूचना मिली थी कि गांव अलीनगर से कोसी नदी के बांध की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग गोकशी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां घेराबंदी की। पुलिस को देख गोकश घबराकर फायरिंग करने लगे। Crime News
READ MORE : Crime News : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! शहर में लूट की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को दबोचा, एक अभी भी फरार
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोकश इरफान (पुत्र अबरार) और हिस्ट्रीशीटर सुलेमान (पुत्र अफसर) पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, तीन कारतूस, दो बाइक और गोकशी के उपकरण बरामद किए। घायल गोकशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। Crime News