Chhattisgarh

CRIME NEWS : वीआईपी चौक पर नशे में धुत कार चालकों ने बुलेट सवार परिवार को मारी टक्कर, मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल – भीड़ ने की आरोपियों की पिटाई

रायपुर। CRIME NEWS : राजधानी रायपुर की वीआईपी रोड रविवार को नशे और लापरवाही का मंजर बन गई, जब शराब के नशे में धुत दो कार सवारों ने बुलेट सवार एक परिवार को रौंद डाला। इस बर्बर हादसे में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और गुस्से में दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी।

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक पर हुई इस घटना से शहर दहल उठा है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हरबंस ढाबा से शराब पीकर निकले थे—एक ऐसा ढाबा जो देर रात तक खुलेआम शराब परोसने के लिए बदनाम हो चुका है।

ढाबों पर गिरेगा प्रशासन का डंडा – थाना प्रभारी की कड़ी चेतावनी

CRIME NEWS : तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने घटना के बाद दो टूक शब्दों में कहा –
“अब कोई भी ढाबा अगर शराब परोसता या बेचता मिला, तो उस पर सीधी कार्रवाई होगी – ढाबे सील होंगे और संचालक को जेल की हवा खानी पड़ेगी। नशे का व्यापार अब बर्दाश्त नहीं होगा।”

हरबंस ढाबा, इंडियन ढाबा और पांचतारा ढाबा जैसे ढाबों पर पुलिस की नजर टिकी है, जहां देर रात तक शराबखोरी और हुड़दंग आम बात हो गई थी। अब इन अड्डों पर प्रशासन की कर्रवाई तय मानी जा रही है। मौके से जब्त शराब की बोतलें, चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज को केस का हिस्सा बनाया जा रहा है।

शहर में अब चलेगा कानून का बुलडोज़र

इस घटना के बाद रायपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि शराब परोसने वाले अड्डे अब बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे ढाबा हो या हाई-प्रोफाइल जगह, कानून अब पूरी सख्ती के साथ चलेगा। पुलिस ने विशेष निगरानी दल भी गठित कर दिया है जो देर रात सक्रिय ढाबों और होटलों पर नजर रखेगा। जो कानून तोड़ेगा, वह जेल जाएगा.

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button