Crime News : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! शहर में लूट की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को दबोचा, एक अभी भी फरार
Crime News : Big action by Raipur Police! 5 accused who committed 3 robbery incidents in the city were arrested, one is still absconding

रायपुर | Crime News : रायपुर शहर में लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी, लूटे गए मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किए हैं। Crime News
21 मार्च को प्रार्थी छद्दू लाल यादव ने न्यू राजेन्द्र नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी प्रियदर्शिनी नगर स्थित रिहजडम कॉलोनी के पास छह बदमाशों ने उसे घेर लिया। इनमें तीन आरोपी बाइक पर और तीन एक्टिवा पर सवार थे। आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। Crime News
इस घटना पर रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का सुराग जुटाया।
READ MORE : CG Crime : म्यूल अकाउंट में 1.30 करोड़ रुपये का लेन-देन, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तेलीबांधा निवासी राहुल गौन्द्रे इस वारदात में शामिल था। राहुल पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका था। उसने पूछताछ में अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद ताज खान, रॉकी टाण्डी, राजा कन्नौजे और मोहम्मद ताहिर खान को गिरफ्तार किया। Crime News
पूछताछ में आरोपियों ने 21 मार्च को ही टैगोर नगर चौक और तेलीबांधा के वीआईपी रोड फुण्हर चौक पर भी दो अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। दोनों स्थानों पर मॉर्निंग वॉक कर रहे राहगीरों को चाकू दिखाकर उनसे नगदी, अंगूठी और मोबाइल लूटे गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6,490 नगद, एक सोने की अंगूठी, दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा और तीन अन्य मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद किया गया है। Crime News
READ MORE : CG BREAKING : रायपुर के खमतराई थाना परिसर में खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी…देखें Video…
फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली और थाना तेलीबांधा में लूट के मामले दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी-
– राहुल गौन्द्रे (20) – निवासी काशी राम नगर, तेलीबांधा
– मोहम्मद ताज खान (18) – निवासी काशी राम नगर, तेलीबांधा
– रॉकी टाण्डी (20) – निवासी सीमा नगर, उड़िया बस्ती
– राजा कन्नौजे (20) – निवासी काशी राम नगर, तेलीबांधा
– मोहम्मद ताहिर खान (18) – निवासी काशी राम नगर, तेलीबांधा