CrimeNational

Crime News : सोशल मीडिया पर युवक ने की PM मोदी और CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने दबोचा

Crime News : A youth made objectionable comments against PM Modi and CM Yogi on social media, police arrested him

उत्तर प्रदेश | Crime News : उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। जैसे ही इस पोस्ट की जानकारी भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों को मिली, वे रेलवे रोड थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। Crime News

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भाजपा नेता और व्यापारी संगठन के अजय गुप्ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर आरोपी नवाब कुरैशी की तलाश शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जिससे प्रदर्शनकारियों का आक्रोश कुछ हद तक शांत हुआ।

READ MORE : Raipur News : होली पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस उठाया बड़ा कदम, 70 से अधिक अपराधी को किया हाजिर, दी गई समझाईश

आरोपी नवाब कुरैशी पर आरोप है कि उसने अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।

रेलवे रोड थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रख रही है और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। Crime News

एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि माननीयों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी संवेदनशील विषय पर भड़काऊ पोस्ट न करें, जिससे समाज में अशांति फैले। ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Crime News

READ MORE :  Gold Rates : सोने के दाम में आई गिरावट, इतने रूपए हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले यहां जान ले सटीक रेट…

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button