
उत्तर प्रदेश | Crime News : गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में रील बनाने निकले छात्रों की मस्ती उस वक्त हादसे में बदल गई, जब चलती कार में अवैध तमंचे से अचानक गोली चल गई। गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं।
Crime News डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस ने राज नगर एक्सटेंशन स्थित हाईएंड पैराडाइज निवासी अनमोल चौधरी को गिरफ्तार किया है। अनमोल ITS कॉलेज का बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है। वह अपने चार दोस्तों ऋषभ चौधरी, वंश, शीलू यादव और कृष के साथ टोयोटा हाई राइडर कार में रील बनाने जा रहा था।
READ MORE : BREAKING NEWS : बड़ी साजिश नाकाम! कश्मीर में आतंकवाद फैलाने कर रहे थे युवाओं की भर्ती, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
रील के लिए लाया था अवैध तमंचा, झटके में चल गई गोली
कृष कार चला रहा था और ऋषभ उसकी बगल वाली सीट पर बैठा था। अनमोल ने रील में इस्तेमाल के लिए अवैध तमंचा साथ लाया था। तभी रास्ते में कार के झटके से तमंचा अचानक चल गया और गोली ऋषभ के बाएं कंधे को छूते हुए कार के शीशे से टकरा गई। गोली लगने के बाद ऋषभ बेहोश हो गया। दोस्त उसे तुरंत लोहिया नगर के नागर अस्पताल ले गए।
घटना के बाद आरोपी ने तमंचा झाड़ियों में फेंका
Crime News पुलिस पूछताछ में अनमोल ने बताया कि घटना के बाद वह घबरा गया और पुलिस से बचने के लिए तमंचा हिंडन नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया। ऋषभ को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अनमोल अपने घर चला गया और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिलने पर जांच शुरू की गई और अनमोल को गिरफ्तार कर लिया गया।
READ MORE : Royal Enfield Bullet 350 : सिर्फ 10 हजार की डाउन पेमेंट में घर लाएं Bullet 350, जानें कितनी होगी हर महीने EMI…
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायल ऋषभ भी बीएससी का छात्र है और उसका इलाज चल रहा है। Crime News
READ MORE : Crime News : पुलिस ने जलती चिता पर पानी डाल कर बुझाई आग, फिर अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा…जानें क्या है मामला