CRIME NEWS : CBI और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर 41 लाख की ठगी, आरोपी गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार, पैसों को क्रिप्टो के माध्यम से दुबई भेजता था आरोपी

दुर्ग। CRIME NEWS : दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां फर्जी सीबीआई और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर 41 लाख रुपये की ठगी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं. आरोपी पैसे को पैसों को क्रिप्टो के माध्यम से दुबई भेजता था. पुलिस ने आरोपी को गुजरात के मोरबी से हिरासत में ले लिया है. वीडियो कॉल से आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
आपको बता दें कि कोतवाली थाने में महिला ने 5 फरवरी को मामला दर्ज कराया था. जिसमे महिला ने बताया दिल्ली पुलिस से वीडियो कॉल आया जिसमें उन्होंने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। संदीप कुमार के विरुद्ध मनी लांड्रिंग केस ड्रग ट्रैफिकिंग आईडेंटिटी थेफ्ट केस में की जांच की जा रही है.संदीप कुमार के कब्जे से 180 बैंक अकाउंट जब्त किये गये हैं.
Read More : Crime News : जीजा की जगह 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचा साला, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
CRIME NEWS : जब्त खातों में एक खाता प्रार्थिया के नाम का भी है जो एचडीएफसी बैंक दिल्ली का है. खाता में लगभग 8.7 करोड रुपए जमा किये गये हैं. फ़ोन में प्रार्थी को दिल्ली पहुंचकर बयान दर्ज कराने कहा गया. देरी होने की स्थिति में गिरफतार करने की बात कही गई. जिस पर प्रार्थिया ने दिल्ली पहुंचने में अपनी असमर्थता जताई। और ऑनलाइन इन्वेस्टिगेशन करने की बात कही. ऑनलाइन इन्वेस्टिगेशन करने वाले फर्जी अधिकारी ने खुद को आईपीएस बताया और कहा संदीप कुमार शातिर अपराधी है.
यह पूरा कॉन्फिडेंशियल है इसलिए इसकी गोपनीयता बनाए रखना जरूरी है. इसके बाद उन्हें खातों में पैसे जमा करने कहा गया. अलग-अलग समय पर महिला ने आरटीजीएस के माध्यम से खाते में लगभग 41 लाख रुपए जमा किये। बाद में फर्जी IPS अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद समझ में आ गया कि उसके साथ डिजिटल ठगी हुआ है.
Read More : Crime News : दोस्त से मिलने आई जर्मनी की युवती से रेप, शहर घुमाने वाले कैब ड्राइवर ने सुनसान जगह पर किया गंदा काम
CRIME NEWS : मामले की गंभीरता को देखते हुये दुर्ग पुलिस की साइबर टीम ने जांच शुरू और जांच में पाया कि रकम जिस खाते में डाली गई थी. उसी रकम को नागरिक सहकारी बैंक मोरबी गुजरात के एक खाते में ट्रांसफर किया गया है. खाता संचालक का नाम मनीष दोषी था. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम को राजकोट रवाना किया और पूरी पतासाजी की गई. विवेचना में पता चला कि यह पैसा क्रिप्टो के माध्यम से दुबई भेजा जाता था फिलहाल दुर्ग पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.