CrimeNational

Crime : प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा रंगे हाथ… फिर जमकर कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

उन्नाव। Crime : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक युवक की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीटते हुए देखा जा सकता है। मामला जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के दूदी खेड़ा गांव का है।

Crime : युवक का कहना है कि उसे प्रेमिका ने खुद मिलने के लिए बुलाया था, जबकि युवती के परिजनों का आरोप है कि युवक ने जबरन घर में घुसकर अराजकता फैलाने की कोशिश की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Read More : CG Crime : पुरानी बस्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध चाकू के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Crime : बुधवार को सामने आए 2 मिनट 55 सेकंड के वायरल वीडियो में युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है। वीडियो में एक महिला युवक से पूछ रही है, “तुम हमारे कमरे में तख्त के नीचे कैसे घुसे?” वहीं, युवक अपने बचाव में कहता दिख रहा है, “दीदी ने कहा था कि तख्त पर बैठो, इसलिए मैं बैठा था।”

Crime : महिला यह भी कहती नजर आ रही है, “तुमने फोन पर कहा था कि हम तुम्हारे घर आ रहे हैं, जो करना है कर लो।” महिला का दावा है कि पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। वीडियो में एक महिला युवक को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि बाकी लोग उसकी तलाशी लेते हुए दिख रहे हैं।

Read More : Raipur Crime : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, एक लाख की मशरूका जब्त

Crime : पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौरावां थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह के अनुसार, “युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जिससे नाराज होकर युवती के परिजनों ने उसे पकड़कर पीट दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है, और मामले की जांच की जा रही है।”

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button