Crime : एक्टिवा पर करता था रेकी, फिर सुने घर में बोलता था धावा! पुलिस ने 6 घरों में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर। Crime : गुढ़ियारी और खमतराई इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान पुलिस को आखिरकार बड़ी सफलता मिली है। आधा दर्जन सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करने वाला शातिर चोर जागेश उर्फ जग्गू चौहान आखिरकार गिरफ्त में आ गया। आरोपी की गिरफ्तारी में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की अहम भूमिका रही।
22 वर्षीय जागेश उर्फ जग्गू एक्टिवा स्कूटर से मोहल्लों में चक्कर लगाकर सूने मकानों की पहचान करता और फिर ताले तोड़कर जेवर, गैजेट्स, नकदी, सिलेंडर यहां तक कि खाने का तेल भी चुरा ले जाता। उसके निशाने पर गुढ़ियारी और खमतराई क्षेत्र के कुल 06 मकान रहे।
Read More : Crime : झूठी स्कीम चलाकर लोगों से 6.83 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी ऋषभ गोयल गिरफ्तार
Crime : 2 अप्रैल 2025 को तामेश्वर साहू के घर में हुई चोरी के बाद मामला थाना गुढ़ियारी में दर्ज हुआ। वरिष्ठ अफसरों की सख्त निगरानी और संयुक्त पुलिस टीम की कड़ी मेहनत से संदिग्धों की तलाश शुरू हुई। CCTV फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र के जरिए एक नाम सामने आया – जागेश उर्फ जग्गू, जो पहले भी हत्या के प्रयास के केस में जेल जा चुका था।
संदिग्धों की सूची में शामिल जग्गू को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने न सिर्फ गुढ़ियारी की घटना को अंजाम देना कबूला बल्कि खमतराई में हुई 5 और चोरियों का भी खुलासा किया। उसके पास से जप्त किया गया माल भी चौंकाने वाला था:
08 गैस सिलेंडर
01 एलईडी टीवी
02 मोबाइल फोन
01 टीन खाने का तेल
घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर
जप्त कुल माल की कीमत – लगभग ₹5,50,000/-
Read More : CG CRIME : रवि भवन की दुकानों में बचपन बेचने की कोशिश नाकाम : 6 नाबालिग मजदूर छुड़ाए गए
Crime : गिरफ्तार आरोपी:
नाम: जागेश उर्फ जग्गू चौहान
पिता: सुरेश चौहान
उम्र: 22 वर्ष
पता: गोवर्धन नगर, आदर्श चौक, खमतराई, रायपुर