Crime : झूठी स्कीम चलाकर लोगों से 6.83 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी ऋषभ गोयल गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा। Crime : नेवरा निवासी ऋषभ गोयल उर्फ चिंटू पिता दीपक गोयल को झूठे प्रलोभन देकर स्कीम के नाम पर लोगों से लाखों की रकम वसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने खरोरा स्थित “ऋषभ ऑटो मोबाइल्स” में एक स्कीम चलाई थी, जिसमें हर माह 2500 रुपये जमा करने पर 24 माह बाद 60,000 रुपये या एक टीवीएस दोपहिया वाहन देने का वादा किया गया था।
Read More : CG CRIME : रवि भवन की दुकानों में बचपन बेचने की कोशिश नाकाम : 6 नाबालिग मजदूर छुड़ाए गए
Crime : प्रार्थी नेभन कुमार ताम्रकार ने नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसे और अन्य लोगों को इस स्कीम के नाम पर झूठे वादे कर 6,83,500 रुपये की ठगी की है। स्कीम में हर महीने एक लकी ड्रा का भी दावा किया गया था, जिसमें विजेता को तत्काल नकद 60,000 रुपये या एक मोटरसाइकिल मिलने की बात कही गई थी। लेकिन स्कीम के तहत कोई लाभ नहीं दिया गया।
Read More : Jashpur Crime : व्यापारी के घर से 42 लाख की चोरी, हाल ही में जमीन खरीदी थी, जांच में जुटी पुलिस
Crime : शिकायत मिलने पर नेवरा पुलिस ने आरोपी ऋषभ गोयल के खिलाफ अपराध क्रमांक 137/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) बी.एन.एस. में मामला दर्ज कर लिया है।