HealthNational

Corona Patients Cause : OMG! कोरोना वाले मरीजों में घातक बन रही यह बीमारी, रिसर्च में भी हुआ चौंकाने वाला खुलासा…

Corona Patients Cause : OMG! कोरोना वाले मरीजों में घातक बन रही यह बीमारी, रिसर्च में भी हुआ चौंकाने वाला खुलासा...

नई दिल्ली | Corona Patients Cause : इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने एक नई रिसर्च में पाया है कि जिन लोगों का कोविड-19 से इलाज हुआ है, उनमें अल्जाइमर रोग से जुड़े बायोमार्कर्स के स्तर में वृद्धि होने की संभावना अधिक है। Corona Patients Cause इस रिसर्च के अनुसार, कोविड-19 के मरीजों में एमिलॉयड प्रोटीन से जुड़े बायोमार्कर्स के स्तर में वृद्धि हुई थी, और इसका असर लगभग चार साल की उम्र बढ़ने के बराबर था। इस प्रभाव को खासतौर पर गंभीर कोविड-19 के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों में देखा गया। Corona Patients Cause

एमिलॉयड एक सामान्य प्रोटीन है जो शरीर में कई कामों के लिए आवश्यक होता है, लेकिन बीटा-एमिलॉयड (Aβ) नामक प्रोटीन का असामान्य रूप कई बीमारियों का कारण बनता है। इस रिसर्च के निष्कर्षों से यह भी पता चला है कि हल्का या मध्यम कोविड-19 मस्तिष्क में बीमारी को बढ़ावा देने वाले एमिलॉयड के निर्माण को तेज कर सकता है। Corona Patients Cause

READ MORE: Aamir Khan : 59 की उम्र में आमिर खान को फिर हुआ इस लड़की से प्यार? जल्द करने वाले हैं तीसरी बार शादी! फैंस भी हैरान…

कोविड-19 और अल्जाइमर के बीच संबंध को लेकर शोधकर्ता जुटे हुए हैं। अल्जाइमर एक मस्तिष्क संबंधी रोग है, जिसमें ब्रेन सेल्स मर जाती हैं, और इसका परिणामस्वरूप याद्दाश्त की हानि होती है। यह बीमारी किसी व्यक्ति की सोचने की क्षमता को प्रभावित करती है, जिससे उसे अपने दैनिक कार्यों को करने में कठिनाई होती है। कोविड-19 के कारण दिमाग पर प्रभाव पड़ता है, जो लॉन्ग टर्म न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का कारण बन सकता है, जैसे कि अल्जाइमर का जोखिम बढ़ना। Corona Patients Cause

READ MORE: Google Chrome : Chrome यूजर्स हो जाए सावधान! अपडेट के रूप में चोरी हो रहा डेटा, बचने के लिए ये स्टेप फॉलो करें

कोविड-19 के प्रभाव और जुड़े लक्षण

कोविड-19 के दौरान हल्के से लेकर गंभीर तक सूजन की समस्या हो सकती है, जिससे मस्तिष्क में दौरे और स्ट्रोक जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। कोविड-19 से ठीक हो चुके व्यक्तियों ने मानसिक भ्रम, सिर दर्द, चक्कर, और धुंधली दृष्टि जैसी समस्याओं की शिकायत की है। इन लक्षणों से यह संकेत मिलता है कि कोरोना वायरस और अल्जाइमर के बीच संभावित संबंध हो सकता है।

READ MORE: Legend 90 League : रायपुर में लीजेंड 90 लीग का धमाकेदार आगाज! उर्वशी रौतेला के फेयरफॉर्मेन्स ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, छत्तीसगढ़ और दिल्ली के मैच की टिकट फ्री

अल्जाइमर और कोविड-19 के बीच संबंध

“अल्जाइमर एंड डिमेन्शिया” पत्रिका में प्रकाशित एक समीक्षा में कोविड-19 और अल्जाइमर रोग के संभावित संबंध पर चर्चा की गई है। शोधकर्ताओं के अनुसार, अल्जाइमर के लक्षण आमतौर पर 60 साल की उम्र के आसपास शुरू होते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ज्यादातर लोग कोविड-19 से बचने में सफल रहेंगे, लेकिन लंबे समय तक उन्हें डिमेन्शिया, जीवन की गुणवत्ता में गिरावट और विकलांगता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। Corona Patients Cause

READ MORE: Viral News : OMG! ब्राजील में 40 करोड़ रुपये में बिककर भारतीय गाय ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खासियत जानकार आप भी चौक जाएंगे

कोविड-19 के दिमाग पर प्रभाव को समझने के लिए 30 देशों के प्रतिनिधि, अल्जाइमर एसोसिएशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक मंच पर इस संबंध की जांच शुरू की है। कोविड-19 के कारण मस्तिष्क में गंभीर सूजन हो सकती है, जिससे दिमागी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस शोध ने कोविड-19 और अल्जाइमर के बीच संबंध को और स्पष्ट किया है और इसके लंबे और अल्पकालिक प्रभावों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को बताया है।

READ MORE: BREAKING NEWS : एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा मामला, कस्टम विभाग ने 10 किलोग्राम सोने के सिक्के किए जब्त

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और तथ्यों पर आधारित है। यह बताना जरूरी है कि वायरल छत्तीसगढ़ किसी भी प्रकार की जानकारी या मान्यता की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को लागू करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button