Consumer Forum : त्वचा में गोरापन नहीं आया तो पहुंच गया कोर्ट, 15 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली । Consumer Forum : इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी इमामी लिमिटेड पर अपने क्रीम लगाने पर गोरा दिखने के उनके भ्रमात्मक और गुमराह करने वाले विज्ञापनो के विरूद्ध मध्य दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग द्वारा कंपनी पर अनुचित व्यापार व्यवहार करने के आरोप में 15 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है. दरअसल एक शख्स ने कंपनी पर फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन भ्रामक एवं गुमराह कर देने वाला है.
Read More : Skin Care Tips : सर्दी के मौसम में सता रही रूखे स्कीन की चिंता? तो रूटीन में शामिल करें गुलाब का तेल, मिलेंगे चौंकाने वाले नतीजे
Consumer Forum : जिसकी शिकायत उसके द्वारा की गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कहा है कि 2013 में 79 रूपए में उसने क्रीम खरीदी, जिसे उसने गोरापन पाने के लिए अपने स्किन में लगाया परन्तु आश्वासित नतीजा नहीं निकला.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगया है कि प्रोडक्टर की पैकेजिंग और लेबल पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक, नियमित रूप से प्रोडक्ट का उपयोग किया गया था. तेजी से चमकने वाले गोरेपन के लिए दिन में दो बार चेहरे और गर्दन पर क्रीम का प्रयोग किया लेकिन स्किन पर गोरापन नहीं आया.
Read More : Badam Health Tips : सर्दियों में बादाम खाने का क्या है सही तरीका, क्या है चमत्कारी फायदें
Consumer Forum : अब शिकायत पर उपभोक्ता फोरम विवाद निवारण आयोग के चीफ इंदरजीत सिंह और सदस्य रश्मि बंसल ने कंपनी पर अनुचित व्यापार व्यवहार करने का दोषी पाया. कंपनी ने इस मामले पर उपभोक्ता द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किए जाने की बात पर फोरम ने कहा कि इमामी लिमिटेड यह आरोप लगाकर शिकायतकर्ता को दोषी नहीं ठहरा सकता कि निर्देशों का पालन नहीं किया गया,
उपभोक्ता फोरम ने कहा कंपनी जानती थी कि निर्देश अधूरे हैं और अन्य फैक्टर्स का पालन न करने की वजह से रिजल्ट नहीं मिलेगा. बता दें कि गोरापन पाने के लिए प्राकृतिक उपाय सबसे अच्छा नुस्खा है, जबकि केमिकल का उपयोग त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती है.