Chhattisgarh
CM साय का दिल्ली दौरा, गृहमंत्री शर्मा और मंत्री केदार कश्यप भी हुए रवाना, नए मुख्यमंत्री फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। जहां वे पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक में करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के गृह प्रवेश समारोह में सीएम साय व अन्य मंत्री शामिल होंगे। जिसके बाद सीएम साय दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।