BJP MLA रायमुनि भगत के विवादित बयान के बाद भड़का ईसाई समुदाय, लगे मुर्दाबाद के नारे, उठ रही गिरफ्तारी की मांग

रायपुर। जशपुर में ईसाई समाज BJP MLA के खिलाफ लामबंद होकर सड़कों में उतर गया है। और बीजेपी विधायक रायमुनि भगत मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है। भारी संख्या में प्रदर्शन कर रहे ईसाई समुदायक के लोग बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बीजेपी विधायक के खिलाफ ईसाई समाज ने आस्ता से सीएम निवास तक पैदल मार्च शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है यह मार्च तीन दिनों तक चलने वाला है। इस प्रदर्शन में समाज के अधिक से अधिक लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
दरसल, 1 सितंबर को BJP MLA रायमुनी भगत ने आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में एक सभा के दौरान ईसाई धर्म और धर्मांतरण को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। जिसका वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद 10 सितंबर को विधायक के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध दर्ज भी कराया गया। जिसमें कोई कार्यवाही नहीं होने से ईसाई समाज आक्रोशित हो गया है।
Read More : Delhi BJP अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, सांस लेने में हो रही तकलीफ BJP MLA
ईसाई समाज के पैदल मार्च का 27 अक्टूबर को सीएम निवास बगिया में समापन किया जाएगा। इस दौरान समाज के लोग सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की मांग भी करेंगे।
BJP MLA : आपको बता दें कि शनिवार को पुलिस और ईसाई समाज के प्रदर्शनकारियों के बीच लोरोघाट में भारी झुमा झटकी की स्थिति नीर्मित हो गई थी। पुलिस प्रशासन ने आंदोलनकारियों को रोकने बैरिकेट लगा रखे थे। हंगामे के बाद भी स्थिति काबू में नहीं आता देख पानी की बौछारे भी की गई। जिससे थोड़ी ही देर में भीड़ तीतर-बीतर हो गई।