Chhattisgarh Rain Alert : छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश : इन इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, कल भी मौसम का ऐसा ही रहेगा मिजाज
Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश: इन इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, कल भी मौसम का ऐसा ही रहेगा मिजाज

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में तेजी से मौसम बदल गया है। आज छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हुई है। जशपुर में मूसलाधार में बारिश के साथ जमकर ओला वृष्टि हुई है। क़रीब 1 घंटे तक जमकर बारिश हुई है। कांसाबेल में भी बारिश हुई है। आम के मंजर, सरसों, गेंहू समेत कई प्रकार की फसलों को नुकसान हुआ है।
Chhattisgarh Rain Alert: आपको बता दें, कि प्रदेश में मौसम बीते दिन शुष्क रहा, हालांकि आगामी 21से 22 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में भी 21 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
Read More : Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश : इन इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, कल भी मौसम का ऐसा ही रहेगा मिजाज
Chhattisgarh Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार, आज (गुरुवार) 21 से 22 फरवरी तक बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम (Chhattisgarh Rainfall) और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इससे ठंडी का असर फिर से बढ़ सकता है, हालांकि कड़ाके की ठंड का असर नहीं होगा।
Chhattisgarh Rain Alert: प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Chhattisgarh Rainfall) में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। बुधवार को बालोद जिला प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां दिन का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ठंडा इलाका अंबिकापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।