CG CRIME : शहर के बीचों-बीच जानलेवा हमला, युवक की स्कॉर्पियो पर तोड़फोड़
CG CRIME : शहर के बीचों-बीच जानलेवा हमला, युवक की स्कॉर्पियो पर तोड़फोड़

CG CRIME : अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, शहर के बीचों-बीच हथियारों से लैस युवकों ने युवक पर हमला किया। हमले के दौरान युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफलता पाई।
CG CRIME : हमलावरों ने युवक की स्कॉर्पियो कार पर लोहे की राड से तोड़फोड़ की, जिससे वाहन को काफी नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पीड़ित युवक का नाम मोनू साहू बताया जा रहा है, जो इससे पहले भी अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ खूनी संघर्ष का शिकार हो चुका है।
CG CRIME : मोनू साहू ने घटना के बाद कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। इस घटना से अम्बिकापुर शहर में बढ़ती गुंडागर्दी और अपराधों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नियंत्रण लगाने में नाकाम साबित हो रहा है, जिससे शहर में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस प्रकार के घटनाक्रम से अम्बिकापुर में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
READ MORE: Raipur Accident : सांकरा इलाके में हाईवा और ट्रक में भिड़ंत, कैबिन में फंसा चालक