Raj Kapoor’s Birth Centenary : राजकपूर की जन्म शताब्दी, करीना कपूर ने कहा उनके असाधारण जीवन और विरासत को याद करने पर मोदी का धन्यवाद

नई दिल्ली। Raj Kapoor’s Birth Centenary : चौदह दिसंबर को राजकपूर की 100 वीं जयंती मनाई जाएगी. जिसमें उनके द्वारा निर्मित फिल्में आग, आवारा, बरसात, श्री 420 और बॉबी जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर एक महान अभिनेता, एडिटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में याद किया जाएगा. कार्यक्रम से पहले राजकपूर के परिवार वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
Read More : Allu Arjun : नासा का वैज्ञानिक बन गया पुष्पा, पुष्पराज, बोला- झूकेगा नई मैं..
Raj Kapoor’s Birth Centenary : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने राज कपूर की जन्म शताब्दी से पहले उनके दादा राजकपूर के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया. सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए करीना कपूर ने कहा कि हम अपने दादा राज कपूर के आसाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किए जाने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
Read More : bollywood actresses: गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट 2024 में 10 लोगों में दो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनाई जगह, जानें कैसे
Raj Kapoor’s Birth Centenary : उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर साझा करते हुए कहा लिखा कि इस विशेष दोपहर के लिए आपका धन्यवाद, श्री महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, आपका विशेष ध्यान देना और सहयोग करना हमारे लिए बहुत मायने रखता है. इस समारोह में फिल्म के समर्पित राज कपूर की जीवन का पुनरावलोकन होगा. बता दें कि रीमा जैन, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, आदार जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा सहित कपूर परिवार के सदस्यों ने मंगलवाल को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें राजकपूर फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया.