CGPSC Exam 2025 : इस दिन होगी प्रारंभिक परीक्षा, 246 पदों पर निकली भर्ती, जानिए डिटेल्स…
CGPSC Exam 2025 : इस दिन होगी प्रारंभिक परीक्षा, 246 पदों पर निकली भर्ती, जानिए डिटेल्स...

रायपुर। CGPSC Exam 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में यह परीक्षा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आपको बता दे कि, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक मंगाए गए थे। इसके बाद 2 जनवरी 2025 को त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरी की गई थी। अब तक लाखों आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से पीएससी के 246 पदों के लिए आवेदन किए गए हैं।
Read More : Breaking News : CGPSC भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एसके गोयल के बेटे-बहु सहित 3 को किया गिरफ्तार (CGPSC Exam 2025)
इस भर्ती में विभिन्न विभागों के लिए कई पदों का विज्ञापन जारी किया गया है। इनमें से प्रमुख पदों में डिप्टी कलेक्टर (7), उपपुलिस अधीक्षक (21), राज्य वित्त सेवा (7), जिला आबकारी अधिकारी (2), सहायक संचालक वित्त (3), सहायक संचालक पंचायत (1), सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (2), सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग (7), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (3), महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी (6), छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी (32), नायब तहसीलदार (10), राज्य कर निरीक्षक (37), आबकारी उपनिरीक्षक (90), उपपंजीयक (6), सहायक निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी (5), और सहायक जेल अधीक्षक (7) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
CGPSC Exam 2025 : पीएससी ने आगामी परीक्षा के लिए 9 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है। इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि सभी उम्मीदवारों को सुविधा से परीक्षा देने का अवसर मिले।