ChhattisgarhCrime

CG NEWS : ये कैसी लापरवाही, बिना सुरक्षा उपायों के खींचा जा रहा था बिजली तार, राहगीर का कटा गला, मौत, ग्रामवासियों ने किया चक्काजाम

CG NEWS : ये कैसी लापरवाही, बिना सुरक्षा उपायों के खींचा जा रहा था बिजली तार, राहगीर का कटा गला, मौत, ग्रामवासियों ने किया चक्काजाम

CG NEWS : रोहित वर्मा.खरोरा/ खरोरा : 10 अप्रैल की शाम करीब 5:45 बजे ग्राम बाना (थाना खरोरा) में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। बिजली विभाग के ठेकेदार व कर्मचारियों की कथित लापरवाही के चलते 19 वर्षीय युवक विशाल नायक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मूलतः ग्राम रसुलपुर, थाना छतोरी, जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) का निवासी था और फिलहाल राम टॉकीज, काली मंदिर वार्ड क्रमांक 19, महासमुंद (छ.ग.) में रह रहा था।

CG NEWS : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली वायर/रस्सी को बिना किसी सुरक्षा चेतावनी या साइनबोर्ड के सड़क के आर-पार खींचा जा रहा था, जब विशाल नायक बाइक से गुजर रहा था। तभी तेज़ खींची गई रस्सी उसके गले में फंस गई और उसकी गला कटने से मौके पर ही मौत हो गई।

CG NEWS : हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

CG NEWS : घटना के बाद आक्रोशित ग्रामवासियों ने खरोरा-आरंग स्टेट हाईवे पर दो घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि:
ठेकेदारों द्वारा बिना सुरक्षा इंतजाम के लापरवाही से कार्य किया गया. स्टेट हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर कोई सावधानी सूचक बोर्ड तक नहीं लगाया गया. हादसे के बाद ठेकेदार और कर्मचारी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बिना पंचनामा के शव हटवा दिया, जिससे लोगों में नाराज़गी और अधिक बढ़ गई।

CG NEWS : पुलिस और विभागीय अधिकारी की सफाई

थाना प्रभारी दीपक पासवान ने ग्रामीणों के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, नियमों के अनुसार दिन ढलने के बाद पंचनामा नहीं किया जा सकता, इसलिए अगली सुबह पंचनामा कर विधिवत जांच शुरू की गई है। विवेचना जारी है।

वहीं कोसरंगी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर नरेश कुमार ध्रुव ने बताया, यह कार्य एल एन टी कंपनी को ठेके पर दिया गया था। कंपनी का कार्य पूरा हो चुका था, कर्मचारी केवल अपना समान लेने पहुंचे थे, जब यह हादसा घटित हुआ। अधिक जानकारी कल तक उपलब्ध कराई जाएगी।

जांच और जवाबदेही की मांग

ग्रामवासियों और मृतक के परिजनों ने सख्त कार्रवाई, मुआवजा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button