CG PSC : घोटाले की तह तक पहुंची CBI – होटल, कोचिंग, गेस्ट हाउस में एक साथ छापेमारी, अहम सबूत बरामद
CG PSC : CBI reaches the bottom of the scam - Simultaneous raids at hotel, coaching centre and guest house, important evidence recovered

रायपुर/महासमुंद। CG PSC : छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाले की जांच में बुधवार को CBI ने बड़ा एक्शन लिया। रायपुर और महासमुंद में कुल 5 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई, जिसमें एक निजी होटल, कोचिंग इंस्टीट्यूट, सरकारी डॉक्टर का घर और अभ्यारण्य का गेस्ट हाउस शामिल है।
READ MORE : CG CRIME : रवि भवन की दुकानों में बचपन बेचने की कोशिश नाकाम : 6 नाबालिग मजदूर छुड़ाए गए
CG PSC CBI की अलग-अलग टीमों ने रायपुर के फूल चौक स्थित होटल, सिविल लाइन स्थित कोचिंग सेंटर और महासमुंद में सरकारी डॉक्टर के निवास एवं अन्य संदिग्ध जगहों पर जांच-पड़ताल की। सभी स्थानों पर बुधवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।
सूत्रों के अनुसार, CBI को इस रेड के दौरान अहम दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्य हाथ लगे हैं। छापों में बरामद सबूतों के आधार पर अब जल्द ही दो और बड़ी गिरफ्तारियां संभव मानी जा रही हैं।
READ MORE : CG CRIME : पत्नी पर चरित्र शंका में टांगी से उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
CG PSC गौरतलब है कि इस बहुचर्चित घोटाले में अब तक पूर्व CGPSC चेयरमैन टीएस सोनवानी सहित करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी, सलेक्शन में पैसे का लेनदेन और पेपर लीक जैसे संगीन आरोप लगे हैं। CBI की टीम जांच को अंतिम मोड़ पर पहुंचाने में जुटी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।