CG Politics : टिकट जारी होने के बाद भाजपा-कांग्रेस में बगावत: रायपुर के वार्ड 51 से भाजपा प्रत्याशी बदलने की मांग, जिला अध्यक्ष को भेजा पत्र
CG Politics : टिकट जारी होने के बाद भाजपा-कांग्रेस में बगावत: रायपुर के वार्ड 51 से भाजपा प्रत्याशी बदलने की मांग, जिला अध्यक्ष को भेजा पत्र

CG Politics : रायपुर : राजधानी रायपुर में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। लेकिन टिकट वितरण के बाद दोनों ही पार्टियों में कई जगहों पर बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। बीजेपी में कई कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण के खिलाफ इस्तीफा तक दे दिया है, जबकि कुछ स्थानों पर जिला बीजेपी कार्यालय में नारेबाजी भी देखने को मिली। कल अभनपुर में भी बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता टिकट वितरण पर नाराजगी जताते हुए किरण देव से मुलाकात करने पहुंचे थे।
CG Politics : वहीं, कांग्रेस पार्टी में भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। कांग्रेस भवन में देर रात जमकर हंगामा हुआ, जिससे एक कार्यकर्ता की तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
CG Politics : हालांकि, दोनों दलों के नेता इस नाराजगी को सामान्य मानते हुए कह रहे हैं कि कहीं न कहीं असंतोष उत्पन्न होना स्वाभाविक है, लेकिन वे सभी कार्यकर्ताओं को समझाकर मानने की कोशिश करेंगे।
CG Politics : वहीं भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 51 से पार्षद प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर को पत्र लिखा है। पत्र में कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि इस बार पार्टी ने वार्ड क्रमांक 51 से लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से उतरा सिंह ठाकुर को टिकट दिया है, जो कभी पार्टी के कार्यक्रमों या बैठकों में दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे लोग को टिकट दिया गया है।
CG Politics : कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो बाहर का रहने वाला है और स्थानीय कार्यकर्ताओं को अच्छे से नहीं जानता। इसके अलावा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता आशा रिखिराम साहू को इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार मानते हैं और उनकी उम्मीदवारी की मांग कर रहे हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि अगर पार्टी की तरफ से टिकट का बदलाव नहीं किया गया तो पार्टी के भीतर असंतोष फैल सकता है।