CG Politics: डिप्टी सीएम साव बोले- किसान हितैषी होने का दिखावा कर रही कांग्रेस, कांग्रेस का मंगलवार को प्रदर्शन
CG Politics: डिप्टी सीएम साव बोले- किसान हितैषी होने का दिखावा कर रही कांग्रेस, कांग्रेस का मंगलवार को प्रदर्शन

CG Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार को 13 दिसंबर को एक साल पूरा होगा। इस मौके पर भाजपा प्रदेशभर के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेगी। वहीं, सरकार के एक साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि 13 दिसंबर को सरकार का एक साल पूरा हो रहा है, जो ऐतिहासिक और सफलता से भरा हुआ रहा है।
CG Politics: डिप्टी सीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का सिलसिला जारी है। गांव और शहरों का विकास हो रहा है, और मोदी तथा अमित शाह जी ने जो भरोसा दिलाया था, वह पूरा हो रहा है। सरकार हर वर्ग की इच्छाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।
CG Politics: धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस मंगलवार को प्रदर्शन करेगी। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, “कांग्रेस किसानों को ठगने और धोखा देने वाली पार्टी है, उसे किसानों के हित की बात करने का कोई अधिकार नहीं है। धान खरीदी केंद्रों में पूरी व्यवस्था की गई है, कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
READ MORE: Maruti Suzuki Jimmy: मारुति सुजुकी ने जिम्नी एसयूवी का रिकॉल किया, जानें क्या थी खराबी
CG Politics: डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “पिछड़े वर्ग के लोग जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए तरस जाएंगे। पांच सालों में कांग्रेस ने सिर्फ पिछड़े वर्ग को ठगने और धोखा देने का काम किया है। भाजपा सरकार ओबीसी हितैषी है।”
READ MORE: Pushpa 2 BO Day 4: सिर्फ हिंदी में कमा डाले इतने करोड़, जानिए फिल्म की क्या है खासियत