CG Politics : कांग्रेस करने जा रही हल्ला बोल, धान खरीदी पर सियासत तेज, बैज ने कही ये बड़ी बात, जवाब में ये क्या बोले मंत्री

CG Politics: रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की प्रक्रिया जारी है, लेकिन कांग्रेस ने इस पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है। शनिवार को राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के नेता जब खरीदी केंद्रों पर गए, तो वहां अव्यवस्था देखने को मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में बारदानों की कमी है और पुराने बारदाने भी उपलब्ध नहीं हैं।
CG Politics: दीपक बैज ने आगे कहा कि टोकन की समस्या भी पूरे प्रदेश में गंभीर है। अब तक धान का उठाव शुरू नहीं हो सका है, और सरकार द्वारा 21 क्विंटल धान खरीदी का जो दावा किया गया है, वह पूरी तरह से फर्जी है। कुछ केंद्रों पर केवल 18-19 या 20 क्विंटल ही खरीदी जा रही है, लेकिन कहीं भी 21 क्विंटल धान नहीं खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी, और 10 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा।
Read More : LOCAL NEWS : शंकर नगर वार्ड में विधायक निधि से 10 लाख के कार्यों का हुआ भूमिपूजन CG Politics
CG Politics: धान के उठाव को लेकर राइस मिलर्स के साथ गतिरोध खत्म होने पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के दबाव के कारण सरकार को मिलर्स से बात करनी पड़ी। उनका कहना था कि मिलर्स की समस्याओं को धान खरीदी से पहले ही हल किया जाना चाहिए था, लेकिन अब यदि उठाव शुरू होगा तो किसानों को राहत मिलने में समय लगेगा।
READ MORE: Baba Venga:बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर चर्चा में क्यों, साल 2025 में क्या होगा, भविष्यवाणी ने डराया, पढ़िए CG Politics
CG Politics: कांग्रेस के तीन पूर्व मंत्रियों ने टोकन न मिलने का दावा किया है, जिस पर मंत्री केदार कश्यप ने चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि किसने कितना धान बेचा, और सरकार इसके आंकड़े प्रस्तुत करेगी। वहीं, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेसियों ने तो सबसे पहले टोकन कटवाए हैं, और उनकी सरकार में किसानों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है।