CG Open School Exam 2025 : समय सारिणी हुई जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानें डिटेल्स…
CG Open School Exam 2025 : समय सारिणी हुई जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानें डिटेल्स...

रायपुर। CG Open School Exam 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) ने मार्च-अप्रैल 2025 की परीक्षाओं के लिए समय सारणी जारी कर दी है। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 मार्च से आरंभ होंगी। दोनों परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी विषय से होगी। परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
CG Open School Exam 2025 : परीक्षा का समय और केंद्र
परीक्षा का आयोजन सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगा। राज्यभर में परीक्षा के लिए 250 से अधिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि छात्रों को सुगमता से परीक्षा देने का अवसर मिल सके। इस बार परीक्षा में लगभग 82,000 छात्रों ने आवेदन किया है।
Read More : CBSE Exams : सीबीएसई ने नक़ल पर नकेल कसने के लिए लिया बड़ा फैसला, परीक्षा में फोन के साथ पकड़े गए तो, दो साल का प्रतिबंध, जानिए डिटेल
12वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 अप्रैल को समाप्त होंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेंगी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार छात्रों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई है। पिछले वर्ष करीब 1 लाख छात्रों ने ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
CG Open School Exam 2025 : पहले छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल में हर साल दो बार मुख्य परीक्षाओं का आयोजन किया जाता था। लेकिन अब परीक्षा प्रणाली में बदलाव करते हुए एक बार ही मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह कदम परीक्षा प्रबंधन को सुगम बनाने और छात्रों को बेहतर तैयारी का समय देने के उद्देश्य से उठाया गया है।