CG Number One : वाहन बिक्री ग्रोथ में देश में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर, बिक्री में रायपुर आगे

रायपुर । CG Number One : छत्तीसगढ़ ने इस साल वाहन बिक्री के मामले में इतिहास रच दिया है. इस तरह जनवरी से नंबर तक 18.57 फीसदी ग्रोथ के साथ छत्तीसगढ़ नंबर वन की श्रेणी में आ गया है. बता दें कि इन महीनों में छत्तीसगढ़ में 669285 वाहन बिके, जबकि पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक 564443 वाहन बिके थे. वाहन बिक्री में ग्रोथ करने वाले 17 राज्यों में देश में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है.
CG Number One : दूसरे नंबर पर पांडिचेरी, तीसरे नंबर पर अरूणाचल प्रदेश है. वहीं देश में आर्थिक रूप से आगे एवं बड़े राज्यों की श्रेणी में उत्तरप्रदेश और महाराष्ट सबसे ज्यादा वाहन बेचे जाने के बाद भी उनका ग्रोथ छत्तीसगढ़ से पीछे ही है. उत्तरप्रदेश में 35 लाख से ज्यादा वाहन बिके और वह टॉप टेन से भी पीछे ग्रोथ श्रेणी में 13वें नंबर पर है. वहीं महाराष्ट्र 26 लाख से ज्यादा वाहन बिके, लेकिन ग्रोथ के मामले में आठवें रैकिंग पर है.
CG Number One : ग्रोथ वाले 17 राज्यों की श्रेधी 0.83 से 1857 फीसदी तक है. जबकि छत्तीसगढ़ में वाहनों की बिक्री प्रतिमाह की दर से वृद्धि दर्ज कराते रही. वर्ष के पहले माह जनवरी में 23.63 फीसदी, इसी तरह फरवरी में 41754, मार्च में 56546, अप्रैल में 58522, मई में 39426, जून में ग्रोथ में घटाव आया परन्तु उसके बाद पुन: ग्रोथ रेट ने ऊंचाई छूने लगी और हर माह ऐसी ही वृद्धि दर्ज की जाती रही,
जो पिछले साल से 28.76 फीसदी ज्यादा रही. खरीददारों ने सबसे ज्यादा बाइक खरीदी है, उसके बाद ट्रेक्टर और कार की बिक्री सर्वाधिक की गई. बिक्री के मामले में राजधानी रायपुर हमेशा की तरह पहले नंबर पर है. जहां सबसे ज्यादा 15196 वाहनों की बिक्री की गई है.