CG NEWS : विष्णु सरकार का बजट बस्तर के विकास और नक्सल अभियान पर फोकस: बस्तर सांसद
CG NEWS : विष्णु सरकार का बजट बस्तर के विकास और नक्सल अभियान पर फोकस: बस्तर सांसद

CG NEWS : जगदलपुर:-वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को 1.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया. ‘GATI’ थीम पर बजट पेश किया गया. इसमें G- गुड गवर्नेंस, A- एक्सिलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T- टेक्नोलॉजी और I- इंडस्ट्रियल ग्रोथ है. पिछले साल वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था।इस बजट का बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने स्वागत किया है। इस दौरान इस बजट पर बस्तर सांसद ने प्रतिक्रिया दी है।
CG NEWS : नक्सल प्रभावित बस्तर पर खास फोकस: सांसद
CG NEWS : बजट में पर्यटन, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ नक्सल प्रभावित बस्तर के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने 2025-26 के बजट को पेश करते हुए कहा कि ”बजट का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देना और उनका विकास करना है. बस्तर को एक नए विकास मॉडल के रूप में स्थापित करना सरकार की मंशा है.” बस्तर को ले कर केन्द्र व राज्य सरकार पूरा फोकस कर रही है। बस्तर बदलने की ओर आगे बढ़ रहा है।
CG NEWS : पहला हस्तलिखित बजट:महेश कश्यप
CG NEWS : श्री कश्यप ने कहा कि सबसे खास बात यह रही कि वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया. छत्तीसगढ़ के लिए यह ऐतिहासिक पहल है. ओपी चौधरी ने खुद अपने हाथों से लिखा बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि, ‘100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है.’
CG NEWS : बस्तर का विकास और नक्सल अभियान पर फोकस: सांसद
CG NEWS : बस्तर सांसद ने कहा कि बस्तर फाइटर्स के लिए 3,200 अतिरिक्त पदों का सृजन किया जाएगा जिसका उल्लेख बजट में किया गया है। यह माओवादियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित एक विशेष पुलिस इकाई है।