Chhattisgarh

CG NEWS : कुसमी एसडीएम करुण डहरिया के निर्देशन में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को नियमित कार्यवाही के तहत जेसीबी चलवाकर खाली करवाया शासकीय जमीन

CG NEWS : कुसमी एसडीएम करुण डहरिया के निर्देशन में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को नियमित कार्यवाही के तहत जेसीबी चलवाकर खाली करवाया शासकीय जमीन

CG NEWS : राकेश भारती /कुसमी/बलरामपुर। कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाकर निवास कर रहे व्यक्तियों की जानकारी मिलने पर नियमित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12/4/25 को अतिक्रमणधारियों के बनाए गए घर पर जे सी बी चलाकर करकली ग्राम पंचायत में कुल 41 घर को तोड़ कर अतिक्रमण हो रहे शासकीय जमीन को बचाते हुए नियमित कार्यवाही के तहत शासन के आदेश का पालन किया गया ,वही कुसमी नगर पंचायत में वन विभाग निरीक्षण कुटीर के नजदीक शासकीय जमीन पर बने हुए लगभग 10 घर को जे सी बी चलवाकर बने हुए छोटे छोटे घर को हटाते हुए शासकीय जमीन को अतिक्रमण करने से बचाया गया।

 

CG NEWS : कुसमी एस डी एम ने दिया मानवता का परिचय

CG NEWS : ग्राम पंचायत करकली में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए घर को हटाते समय दो घर के व्यक्तियों द्वारा निवेदन करने पर एक घर में डिलेवरी ,तो दूसरे घर में शादी होने की बात कहने पर कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा मानवता का परिचय दिखाते हुए दोनों घर को अतिक्रमण के तहत बनाए गए घर को कुछ दिन का समय देते हुए तोड़ने से बचा दिया गया , जिसकी चर्चा चारोंतरफ सुनने को मिल रही है ।

 

CG NEWS : उपरोक्त सभी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को पूर्व में तहसील कार्यालय से नोटिस जारी कर तत्काल शासकीय जमीन खाली करने का आदेश दिया गया था , मगर किसी भी व्यक्ति द्वारा नोटिस प्राप्त कर घर को खाली नहीं किया गया था कुछ घर ऐसे भी छोटे छोटे बने हुए थे जिसमें कोई भी व्यक्ति निवास नहीं करते थे , जिसके तहत आज सुबह से ही मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ सभी सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत करकली एवं कुसमी नगर पंचायत में शासकीय जमीन पर बने हुए घर को जे सी बी से हटाया गया , जिससे आस पास के क्षेत्रों में कुसमी एस डी एम द्वारा किए गए शासन के हित में इस कार्यवाही की खबर की काफी चर्चा हो रही है ।

 

CG NEWS : अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही को करते समय मौका पर कुसमी एस डी एम करुण डहरिया,सहित एस डी ओ पी कुसमी इमानुएल लकड़ा, नगर निरीक्षक सहित भू राजस्व निरीक्षक , तहसीलदार , नायब तहसीलदार, सहित हल्का पटवारी सहित काफी संख्या में सुरक्षा बल के जवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button