CG NEWS : मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद तीन मरीजों की आंखों की रोशनी गई, जांच शुरू
CG NEWS : मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद तीन मरीजों की आंखों की रोशनी गई, जांच शुरू

CG NEWS : कोरिया : कोरिया जिले के सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद तीन मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। यह मामला तब सामने आया जब मरीजों को रायपुर स्थित मेका हारा अस्पताल रेफर किया गया, जहां नेत्र रोग विभाग में उनकी विक्ट्रेक्टॉमी सर्जरी की गई। वर्तमान में तीनों मरीजों को जरूरी मेडिकल और सर्जिकल इलाज मिल रहा है।
CG NEWS : स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की है, जिसमें मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, नायब तहसीलदार और नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। इस टीम ने ऑपरेशन थियेटर से सैंपल भी लिए हैं।
CG NEWS : गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में बीएमओ डॉ. बलवंत सिंह के नेतृत्व में 10 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था, जिनमें से तीन को आंखों में समस्या हुई। 15 जनवरी 2025 को इसी अस्पताल में तीन और मरीजों का ऑपरेशन हुआ, जिनमें से दो को समस्या आई और उन्हें रायपुर इलाज के लिए भेजा गया। रायपुर में इन मरीजों का दूसरा ऑपरेशन किया गया और संभावना जताई जा रही है कि तीसरे मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
CG NEWS : स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले पर ध्यान रखने की बात कही है और यदि लापरवाही पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार के दौरान इस तरह के घटनाक्रम बढ़ गए हैं और कहा कि सरकार लोगों की आंखों की रोशनी छीन रही है, जो कि दुर्भाग्यजनक है।
CG NEWS : इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी के बाद 17 मरीजों की आंखों में संक्रमण हो गया था। उनका इलाज भी आंबेडकर अस्पताल में किया गया था। पहले संक्रमण के कारण 12 मरीजों को भर्ती किया गया था, बाद में पांच मरीज और आए, लेकिन संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल में आ गया और किसी मरीज की आंख निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी। जिन मरीजों की कार्निया खराब थी, उनका ट्रांसप्लांट भी किया गया।