Chhattisgarh
CG NEWS : बीएसएफ जवानों ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ऐसे बचाई जान
CG NEWS : बीएसएफ जवानों ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ऐसे बचाई जान

CG NEWS : रायपुर। नवा रायपुर में बीते दिन एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
CG NEWS : संयोगवश, उसी रास्ते से गुजर रहे बीएसएफ के जवानों ने तुरंत घायल युवक की मदद की। जवानों ने बिना समय गंवाए उसे सीपीआर (CPR) दिया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बीएसएफ जवानों के त्वरित साहस और मानवीयता की सराहना की।