Bilaspur Crime : बाइक की सीट में छिपा कर गांजा की तस्करी, दो हजार रुपए देकर तस्कर ने मंगाया गांजा, जब पुलिस ने पकड़ा तो…
Bilaspur Crime : बाइक की सीट में छिपा कर गांजा की तस्करी, दो हजार रुपए देकर तस्कर ने मंगाया गांजा, जब पुलिस ने पकड़ा तो...

Bilaspur Crime : बिलासपुर : बिलासपुर में गांजा तस्कर अब पुलिस को चकमा देने के लिए बाइक का इस्तेमाल करने लगे हैं। वे बाइक से गांजा लाकर एक खेप के बदले दो हजार रुपये की रकम प्राप्त करते हैं। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक को पकड़ लिया। उसकी बाइक की सीट के नीचे करीब 11 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था।
Bilaspur Crime : यातायात पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उन्हें जानकारी मिली कि दो युवक सीपत की तरफ से आ रहे हैं और उनके पास गांजा है। जब वे सरकंडा स्थित अजाक थाने के पास पहुंचे और पुलिस को देखा, तो एक युवक ने भागने की कोशिश की, जबकि दूसरे युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। हालांकि, एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
Bilaspur Crime : जांच के दौरान पुलिस को युवक के पास एक कार्टून मिला, जिसमें गांजा रखा हुआ था। साथ ही, बाइक की सीट के नीचे भी गांजा छिपाकर रखा था। पूछताछ पर युवक ने अपनी पहचान गनियारी के विकास वर्मा (19) के रूप में बताई। उसने बताया कि वह ओडीशा के पदमपुर से गांजा लेकर अपने साथी के साथ गनियारी जा रहा था।
Bilaspur Crime : गांजा तस्करी में संदीप वर्मा का हाथ
Bilaspur Crime : विकास वर्मा ने पुलिस को बताया कि गनियारी के संदीप वर्मा ने उसे गांजा मंगाने के लिए कहा था। संदीप वर्मा पहले भी गांजा तस्करी करता था। उसके कहने पर विकास और उसके दोस्त समीर वर्मा ने ओडीशा से गांजा मंगाया। गांजा लाकर देने पर संदीप ने उसे दो हजार रुपये देने का वादा किया था।पुलिस ने विकास वर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अब संदीप और समीर की तलाश कर रही है।