CG NEWS : पहलगाम में आतंकी घटना : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गोल बाजार चौक में फूंका आतंकवाद का पुतला
CG NEWS : पहलगाम में आतंकी घटना : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गोल बाजार चौक में फूंका आतंकवाद का पुतला

CG NEWS :जगदलपुर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना के विरोध में आज बुधवार शाम 4 बजे को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नगर के गोल बाजार चौक में आतंकवाद का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। इसके पश्चात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिरहासार स्थित शहीद स्मारक पहुंच पहलगाम की घटना में मारे गए हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।
CG NEWS :विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने कहां की आतंकवादियों ने धर्म पूछ पूछ कर हिंदुओं की हत्या की है। शंकर लाल गुप्ता ने कहा कि पर्यटकों को हिंदू होने की वजह से मारा गया उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में आतंकवादी एक ही समुदाय विशेष के क्यों हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 80 फीसदी आबादी हिंदुओं की है फिर भी यहां हिंदुओं के साथ ही उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने सेकुलरिज्म के चोला ओड़े नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू अब जाग रहा है इसलिए कोई भी किसी तरह की गलतफहमी में ना रहे।