Chhattisgarh

CG NEWS : टीचर्स एसोसिएशन धमतरी ने समर कैंप लगाने के आदेश पर जताई कड़ी आपत्ति

CG NEWS : टीचर्स एसोसिएशन धमतरी ने समर कैंप लगाने के आदेश पर जताई कड़ी आपत्ति

CG NEWS : धमतरी – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा धमतरी के जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि सविता छाटा, जिला महिला प्रतिनिधि बी यदु, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम, सचिव हरीश साहू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा धमतरी के द्वारा दिनांक 15 अप्रैल को एक पत्र जारी कर दिनांक 1 मई से लेकर 15 मई तक के बीच में प्राथमिक स्कूल से लेकर के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों तक के लिए अलग-अलग स्तर के विभिन्न कार्यक्रम को क्रियान्वयन करने के लिए समर कैंप लगाने का आदेश जारी किया है।

CG NEWS : जो कि पूरी तरह से अव्यवहारिक एवं शिक्षक समुदाय की ग्रीष्मकालीन अवकाश में जानबूझकर कटौती करने वाला तथा अधिकारियों की मनमानी पूर्वक शिक्षक संवर्ग को दबाव डालकर कार्य करवाने की प्रवृत्ति वाला आदेश है जिस पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा एवं ब्लॉक शाखा धमतरी कड़ी आपत्ति दर्ज करती है। क्योंकि इसके पूर्व से ही स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा विद्यालयों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए 1मई से 15 जून तक 45 दिवस का ग्रीष्म अवकाश पूर्व से घोषित किया जा चुका है।

CG NEWS : शिक्षक समुदाय को कार्यालयीन कर्मचारियों के मुकाबले में वैसे ही अर्जित अवकाश कम ही प्राप्त होता है तथा शनिवार का अवकाश भी प्राप्त नहीं होता एवं साल भर विभागीय कार्य तथा गैरविभागीय कार्य, शासन -प्रशासन के महत्वपूर्ण योजनाओं को छुट्टियों के दिवस में भी पूर्ण करते हैं जिसके कारण से उनको शारीरिक मानसिक थकान हो जाती है। विद्यार्थियों के लिए भी स्वास्थ्य तथा सेहत के अनुसार से प्रतिकूल मौसम रहता है। अत्यधिक बढ़ती गर्मी के कारण से अभी से पालक संवर्ग के द्वारा विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषणा की मांग निरंतर की जा रही है ऐसी स्थिति में भी स्थानीय जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा भीषण ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सेहत का भी ध्यान नहीं रखते हुए अव्यावहारिक रूप से समर कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है जो कतई उचित नहीं है।

 

CG NEWS : ग्रीष्म अवकाश में शिक्षक संवर्ग अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी सामाजिक- पारिवारिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हैं। साथ में विद्यार्थी वर्ग अपने सगे संबंधियों के घर में अवकाश बिताकर परिवार में सामाजिक रिश्ते नातों तथा अन्य परंपरागत पारिवारिक मूल्यों, दायित्वों को सीखते हैं। समर कैंप की गतिविधियों को पूर्व से ही स्कूल कार्य दिवसों में बैगलेस डे में कराया ही जाता है। भीषण गर्मी के कारण वैसे भी ग्रीष्म अवकाश में पूर्व में लगाए गए समर कैंप में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य ही रहती है, महज खाना पूर्ति होती है एवं अधिकारी गण द्वारा राज्य स्तर पर वह वाही लूटने तथा श्रेय लूटने का प्रयास किया जाता है।

 

CG NEWS : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा विभाग से मांग किया है कि उक्त समर कैंप लगाने के आदेश को तत्काल निरस्त किया जावे यदि जबरदस्ती एवं दबाव पूर्वक शिक्षक संवर्ग से समर कैंप लगाने, संचालित करने का दबाव बनाया जाएगा तो इसका विरोध करते हुए शिक्षक संवर्ग बहिष्कार करेंगे. संघ ने जिले के शिक्षक संवर्ग को ऐसी परिस्थितियों आने की स्थिति में जोरदार बहिष्कार करने की अपील की है। समर कैंप लगाने के आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग।

CG NEWS : संघ के जिला उपाध्यक्ष गण नंद कुमार साहू, डॉ गणेश प्रसाद साहू, तीरथराज अटल,एन आर बघेल, सचिव बलराम तारम, कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, महासचिव कैलाश प्रसाद साहू, डॉ. आशीष नायक, राहुल नेताम, संजय साहू, महिला प्रतिनिधि गण तुनेश्वरी साहू, परविंदर कौर गिल, मंजूषा साहू, बिंदु ध्रुव, करुणा सोनबेर, कांति भारद्वाज, जागृति साहू, भारती आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष गण नगरी शैलेंद्र कौशल कुरूद दिनेश साहू मगर लोड रमेश यादव सहित पदाधिकारी गण चोवाराम चंद्राकर, गुहाराम निषाद, केपी साहू मुरारी लाल साहू, किशन मंडावी, टीकाराम सिन्हा, देवेंद्र भारद्वाज, भगवती सोनी, शीतल नायक, कौशल चंद्राकर, हृदय रामटेके, दीपेंद्र साहू, उमेश साहू, देव यादव, सोहन साहू, नारद देवांगन, रूपेश साहू, धन सिंह नेताम, हरीश गजेंद्र, महादेव साहू, दिनेश नेताम, अजीत ध्रुव, मनीष चंद्राकर, सहित पदाधिकारियों ने की है।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button