CG News : ICICI बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, ढाई वर्षीय बेटी को लेकर केरल गई है पत्नी….पुलिस ने शव को पीएम के लिए रखवाया
CG News : ICICI बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, ढाई वर्षीय बेटी को लेकर केरल गई है पत्नी....पुलिस ने शव को पीएम के लिए रखवाया

सूरजपुर | CG News : आईसीआईसीआई बैंक सूरजपुर के ब्रांच मैनेजर ओ. लोहित विज (32 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कमरे में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी में रखवाया है। CG News परिजनों के केरल से लौटने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। CG News
READ MORE: Raipur Police : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुम हुए 300 मोबाइल फोन की बरामदगी कर स्वामियों को सौंपे
CG News बिश्रामपुर पुलिस के अनुसार, लोहित विज नगर पंचायत शिवनंदनपुर के मुख्य बाजार स्थित पुराने थाना भवन के पास रहते थे। वह बैंक में ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। 1 जनवरी की रात वह सामान्य दिनों की तरह बाहर से खाना खाकर रात साढ़े 9 बजे घर लौटे और अपनी मां और नानी से बातचीत करने के बाद ऊपरी मंजिल के अपने कमरे में सोने चले गए।
READ MORE: Armaan Malik Wedding Pics : शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान-आशना, मैरिज फोटोज ने जीता फैंस का दिल
CG News रात करीब 11:30 बजे, उनके बैंक साथी योगेन्द्र साहू ने उनके मामा विनोद कुमार को फोन किया और बताया कि लोहित फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। इसके बाद मामा ने खुद लोहित को फोन किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोला।
READ MORE: Korba News : मंत्री के प्रतिनिधि के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर लगाया दबंगों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप
अंदर जाकर देखा तो लोहित बेहोश पड़े थे और उनके गले में बेडशीट लिपटी हुई थी। तत्पश्चात, लोहित को बिश्रामपुर के केंद्रीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: Chit fund Scams : ₹450 करोड़ के चिटफंड घोटाले में फंसे शुभमन गिल, राहुल तेवतिया समेत ये 4 क्रिकेटर, CID ने किया तलब
CG News मृतक की पत्नी अपनी ढाई वर्षीय पुत्री के साथ केरल गई हुई हैं, जबकि उनके छोटे भाई सबरीमाला मंदिर के दर्शन के लिए केरल में हैं। मृतक की मां जयश्री विजय बिश्रामपुर के शासकीय आजाक कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका हैं। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए इंतजार किया है, ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।