Chhattisgarh
Exclusive : मितानिनों के हड़ताल खत्म करने वाले आवेदन को लेकर विवाद

सूरजपुर । Exclusive : सूरजपुर के जिला अस्पताल स्थित सीएचएमओ ऑफिस में मितानिनों के हड़ताल खत्म करने को लेकर एक विवाद उत्पन्न हुआ है। मितानिनों ने अपनी मांगें पूरी होने के बाद हड़ताल खत्म करने का आवेदन देने के लिए सीएचएमओ ऑफिस में दस्तक दी थी। वे आवेदन देने के लिए आवक-जावक शाखा में गईं, जहां डाक लेने वाले जोयस लकड़ा के साथ उनका विवाद हो गया।
Read More : Surajpur News: : नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो हुआ वायरल, ठीक से बोल भी नहीं पा रहा, देखें वीडियो
यह मामला अब जिले के स्वास्थ्य विभाग में चर्चा का विषय बन चुका है। मितानिनों के साथ हुए विवाद को लेकर ऑफिस के अंदर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, जबकि उनका उद्देश्य हड़ताल समाप्त करना और अपने मुद्दों का समाधान करना था।
Read More : Sell Newborn Baby Girl : मजबूरी में उठाया हैरान कर देने वाला कदम, नवजात को बेच दिया सात हजार रूपए में..जाने कहां की है घटना