Chhattisgarh

CG NEWS : लोरमी के 28 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का शुभारंभ, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- डिजिटल शिक्षा से बदलेगा ग्रामीण भविष्य

CG NEWS : Smart class rooms inaugurated in 28 government schools of Lormi, Deputy Chief Minister Arun Saw said - Digital education will change rural future

रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के 28 शासकीय स्कूलों में एक साथ स्मार्ट क्लास-रूम का शुभारंभ किया। यह पहल एचडीएफसी बैंक और एआरओ फाउंडेशन के सहयोग से की गई है। बैगाकापा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इन स्मार्ट क्लास-रूम्स का औपचारिक उद्घाटन किया।

READ MORE : Building disaster : शक्ति विहार में चार मंजिला इमारत गिरी, 11 की मौत, जांच के आदेश

CG NEWS कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट क्लास-रूम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई में अधिक रुचि आएगी और विषयों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को भी नई और प्रभावी शिक्षण तकनीकों से जोड़ना समय की मांग है। ये क्लास-रूम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।” उप मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं और अपने ज्ञान को मजबूत करें। उन्होंने तकनीकी उपकरणों और सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए उनकी सराहना की और एचडीएफसी बैंक एवं एआरओ फाउंडेशन को इस सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

READ MORE : IAS Transfer News: कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर,, देखें लिस्ट …

CG NEWS इस अवसर पर लोरमी नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अनिता साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ठाकुर समेत अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गांवों में भी शहरों जैसी शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराकर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जाए। स्मार्ट क्लास-रूम्स इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button