Chhattisgarh

CG NEWS : करोड़पति बनने का दिखाया सपना, संदिग्ध हालत में मिली लाश, कंपनी से जुड़ी महिलाओं ने की थी पैसे वापिस की मांग

कोरबा,  CG NEWSआसमान के सितारों को तोड़ लेने वाली कहावत महज एक जुमला है. जो जीवन की सच्चाई भी है. फिर भी इसे कुछ लोग सच कर दिखाने का सपना दिखाते हैं. जिसके चंगुल में आने वाले इस कहावत को सच भी मानने लगते हैं. उसके बाद पनपता है असंमजस्य का दौर जो अपराध के रूप में सामने आता है. ऐसी ही एक घटना कोरबा जिला अंतर्गत की है. ग्राम करतला के सकदुकला की निवासी महिला भगवती बाई उम्र-3० वर्ष ने भी फलोरा मैक्स नामक कंपनी खोलकर उसमें ना केवल आसपास की तकरीबन 80 महिलाओं को जोड़ा बल्कि उसने उन्हें करोड़पति बनाने का सपना भी दिखाई थी.

Read More :  CG BREAKING: युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, इलाके में सनसनी…  CG NEWS  

CG NEWS  :  आरोप है कि भगवती बाई ने छत्तीसगढ़ में लगभग 5० महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का झांसा देकर करोड़ों रूपए की ठगी कर ली. परन्तु सपने दिखाने वाले के साथ उसके साथ जुड़े महिलाओं के सपने भी अधूरे ही रह गए. क्योंकि उन्हें करोड़पति बनाने का ख्वाब दिखाने वाली महिला की संदिग्ध हालत उसकी मौत हो गई.

इस मामले पर करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई को गति दिया जा सकेगा. इसके साथ ही पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह और केयर टेकर मयाराम साहू समेत दस महिलाओं को हिरासत में लेकर कंपनी को फि लहाल सील कर दिया है.

Read More :  CG News : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला रविशंकर ने CGPSC में किया टॉप, प्राइवेट नौकरी से की करियर की शुरूआत CG NEWS   

CG NEWS  : ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर कंपनी के द्वारा फ्रॉड किए जाने की शिकायत कंपनी से जुड़ी अनेक महिलाओं ने की थी. इतना ही नहीं बीते गुरूवार को कंपनी से पीडि़त लगभग 15० महिलाओं ने सीएम हाउस पहुंचकर अपने पैसे वापिस दिलाने की गुहार भी लगाई थी. इस बीच अचानक कंपनी की सर्वेसर्वो भगवती बाई की अचानक ही संदिग्ध हालत में मौत हो गई .

महिला के अचानक हुए मौत को कंपनी में हुए गैरकानूनी गतिविधियों को भी माना जा रहा है. जिसके बाद पुलिस द्वारा इससे जुड़े सभी तार को खंगालना शुरू कर दिया है और पूछताछ का सिलसिला जारी है. मृतिका के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतजार है. जिसके सामने आने बाद ही नए खुलासे हो सकते हैं.

Read More :  CG News : चीतल की खाल बरामद, आरोपियों को मिला तत्परता पूर्वक कोर्ट से जमानत    CG NEWS

CG NEWS  : ठगी के खुलासे वह इससे जुड़ी महिलाओं द्वारा अपने पैसे वापिसी की घटना के बाद पता चला कि महिला कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. वहीं इस दरम्यिान महिला अचानक दम तोड़ देती है. मृतिका ने अपने साथ जुड़ी हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का झासा देकर उन्हें करोड़पति बनाने का सपना दिखाया था.

आखिर वे अपनी कंपनी के आवक को कहां इन्वेस्ट कर रहीं थी. जिससे उनकी कंपनी लाभ कमा रही थी. कंपनी का कितना लोस या कितना मुनाफै थे यह सब जांच के अंतर्गत का मामला है. महिला के आकर्षक प्लान के झांसे में दो चार नहीं बल्कि हजारों महिलाओं ने विश्वास किया था. जिसके चलते वे इससे जुडक़र वे आर्थिक निर्भरता को प्राप्त करना चाहती थी. परन्तु मामला कहीं उलझ गया. जिसके बाद कंपनी की स्थिति डांवाडोल होने लगी और स्थिति यह आई कि महिला की अचानक मौत हो गई.

Read More :  CG News : एंबुलेंस में नहीं था ऑक्सीजन, मॉं सहित दो जुड़वा बच्चों की मौत

CG NEW  : अब महिला के मौत के पीछे का राज क्या है. यह जांच का विषय है. कंपनी में हजारो महिलाओं ने अपने पैसे लगाए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का ख्वाब देखा. परन्तु सपने दिखाने वाले की अचानक मृत्यु के बाद कंपनी से जुड़ी साभी महिलाओं के ना केवल सपने टूटे है अपितु उनके पैसे भी डूब गए है.

हालकि इस मामले पर कंपनी से जुड़ी महिलाओं को आश्वस्त किया गया है कि जांच के बाद कंपनी का लेखा-जोखा निकाला जाएगा और हितग्राहियों को उनके हक उन्हें लौटाया जाएगा. यह तो वक्त पर पता चलेगा कि किसको कितना पैसा जो उन्होंने जमा किए थे लौटाये गए िफि लहाल जांच में जुटी है और मामले का पर्दा फ ाश होने के बाद ही इस पूरे मामले पर छाया घना कुहरा सा फ हो सकेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है.

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button