CG NEWS : शांति देवी बनीं बदलाव की मिसाल, जल जीवन मिशन ने बदली जिंदगी
CG NEWS : Shanti Devi becomes an example of change, Jal Jeevan Mission changed her life

भरतपुर । CG NEWS : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सपना अब साकार हो चुका है। यह पहल सिर्फ पाइपलाइन बिछाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने गांव की महिलाओं, खासकर शांति देवी जैसी ग्रामीण महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है।
पानी के लिए संघर्ष से आत्मनिर्भरता तक
ग्राम तिलौली की शांति देवी का जीवन पहले पानी के लिए रोज़ाना संघर्ष का हिस्सा था। उन्हें खेतों और पगडंडियों के रास्ते हैंडपंप तक लंबा सफर तय करना पड़ता था। यह न केवल थकाऊ था, बल्कि समय और स्वास्थ्य दोनों पर असर डालता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन के जरिए उनके घर तक स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
स्वच्छ जल, स्वस्थ जीवन
गांव में लंबे समय से जल की कमी और अस्वच्छ जल स्रोतों के कारण बीमारियां आम थीं। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। नल से शुद्ध पानी मिलने के बाद बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं का समय और स्वास्थ्य—तीनों पर सकारात्मक असर पड़ा है।
शांति देवी ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “अब न हमें पानी के लिए दूर जाना पड़ता है और न ही बीमारी का डर रहता है। यह योजना हमारे जैसे गांवों को आत्मनिर्भर बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करती हूं।”
तिलौली बना प्रेरणा का स्रोत
जल जीवन मिशन ने ग्राम तिलौली को न सिर्फ एक मॉडल गांव में बदल दिया है, बल्कि यह मिशन अब आस-पास के इलाकों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गया है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस मिशन के तहत पूरे भारत के गांवों में स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत को सशक्त, स्वच्छ और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लिया गया एक ऐतिहासिक कदम है।